DDA JE Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने जूनियर इंजीनियर (JE) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 171 खाली पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
ADVERTISEMENT
कब और कैसे करें आवेदन
डीडीए जेई भर्ती 2025 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in/latest-jobs पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 5 नवंबर 2025 तय की गई है. भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 में आयोजित की जाएगी.
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए कुल 171 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इनमें से 104 पद जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए हैं, जबकि 67 पद जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के लिए रखे गए हैं.
कैटेगरी वाइज रिक्तियां
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): 104 पद
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल): 67 पद
• कुल रिक्तियां: 171 पद
योग्यता और शैक्षिक पात्रता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है. पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
सैलरी और भत्ते
डीडीए जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-6 सैलरी दी जाएगी. पे-स्केल ₹35,400 से ₹1,12,400 रुपए तक है. इसके अलावा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता (TA) और मेडिकल सुविधाएं, एलटीसी, पीएफ व ग्रेच्युटी जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
कितनी होगी इन-हैंड सैलरी
शुरुआती बेसिक सैलरी ₹35,400 रुपए होगी. इसमें डीए (लगभग 50%), एचआरए (27%) और टीए जोड़ने पर कुल सैलरी करीब ₹66,000 रुपए बनती है. वहीं, पीएफ, टैक्स और अन्य कटौती के बाद उम्मीदवारों को इन-हैंड सैलरी करीब ₹56,000 से ₹58,000 रुपए मिलेगी. समय-समय पर इंक्रीमेंट के चलते सैलरी में बढ़ोतरी भी होती रहेगी.
ADVERTISEMENT
