अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मेडिकल असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने मेडिकल फैकल्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए MD, MS, DNB या DM/MCh डिग्री जरूरी है.
ADVERTISEMENT

AMU Recruitment 2025: शैक्षणिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में शुमार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने मेडिकल फैकल्टी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बता दें कि यह भर्ती जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छह विभागों में की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट careers.amuonline.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2025 है.
इन पदों पर होगी भर्ती
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 9 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली है. ये पद विभिन्न विभागों में हैं, जिनमें कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में 1 पद, ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग में 1 पद, पैथोलॉजी विभाग में 1 पद, रेडियोडायग्नोसिस विभाग में 2 पद, सर्जरी विभाग में 3 पद और न्यूरोलॉजी विभाग में 1 पद शामिल हैं.
योग्यता और अनुभव
मेडिसिन फैकल्टी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में MD, MS या DNB की डिग्री होना जरूरी है. न्यूरोसर्जरी विभाग के लिए DM, MCh या DNB डिग्री जरूरी है. इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास कम से कम एक साल का सीनियर रेजिडेंट के पद पर शिक्षण अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवारों को NET, SLET, SET जैसे परीक्षा पास करना भी जरूरी है. इसके अलावा पूरी जानकारी और जरूरी नियमों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
यह भी पढ़ें...
कितनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को AL-10 पे लेवल के अनुसार हर महीने 57,700 से 1,82,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा. साथ ही, अभ्यर्थियों को कई और भत्ते भी दिए जाएंगे. आवेदन के समय उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाएगी.
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में हाई स्कूल सर्टिफिकेट, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट, NET/JRF/SLET/SET/CSIR प्रमाणपत्र, एमफिल/पीएचडी डिग्री, अनुभव प्रमाणपत्र आदि शामिल हैं.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.amuonline.ac.in पर जाएं.
वहां भर्ती से जुड़ा लिंक ढूंढकर Apply Online पर क्लिक करें.
मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें.
अपनी बेसिक जानकारी के साथ शैक्षिक योग्यता, पद और अनुभव की भी जानकारी डालें.
अपना फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज सही साइज़ में स्कैन करके अपलोड करें.
अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें.
फॉर्म को पूरा भरने के बाद सब्मिट करें और उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
भर्ती से जुड़ी और जानकारी के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1732 पदों पर निकाली बड़ी भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया