NHPC Non-Executive Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर 2025 से NHPC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2025 तय की गई है.
ADVERTISEMENT
किस-किस पद पर निकली भर्ती
एनएचपीसी की ओर से असिस्टेंट राजभाषा, जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर, सीनियर अकाउंटेंट और हिंदी ट्रांसलेटर जैसे पदों पर भर्ती निकली है. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता और वेतनमान भी अलग-अलग तय किए गए हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
एनएचपीसी की नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन पैकेज प्रदान किया जाएगा. बता दें कि असिस्टेंट राजभाषा पद के लिए मासिक वेतन 40000 रुपय से 1,40,000 रुपय तक तय किया गया है. जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर और सीनियर अकाउंटेंट पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों को 29,600 से 1,19,500 रुपय प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. वहीं, हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए वेतनमान 27,000 से 1,05,000 रुपय प्रतिमाह तय किया गया है. यह वेतनमान पद की जिम्मेदारियों, उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव के आधार पर लागू होंगे, जिससे यह भर्ती विशेष रूप से आकर्षक बन जाती है.
क्या होनी चाहिए आयु सीमा
एनएचपीसी की इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसमें अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 3 साल, जबकि दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को 10 साल की आयु में छूट प्रदान की जाएगी. यह छूट केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगी जो वैध प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर संबंधित श्रेणी में आते हैं.
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
बता दें कि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपय निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा में कुल 200 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें विषय-विशेष, सामान्य जागरूकता और रीजनिंग शामिल होंगे. हर गलत उत्तर पर एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे.
ADVERTISEMENT
