Intelligence Bureau Recruitment: अगर आप भी आज कल एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ख़ास होने वाली है. आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह मौका उन युवाओं के लिए खास है जो 10वीं पास हैं और जिनके पास ड्राइविंग का अनुभव है. आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2025 यानी आज से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पाने के लिए आगे की खबर ध्यान से पढ़ें.
ADVERTISEMENT
किस कैटेगरी के लिए कितने पद?
इस भर्ती के तहत कुल 455 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें सबसे ज्यादा पद सामान्य (जनरल) वर्ग के लिए 219 हैं. इसके अलावा ओबीसी (NCL) के लिए 90, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 51, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 49 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 46 पद आरक्षित हैं. सभी वर्गों के लिए सरकार द्वारा तय आरक्षण व्यवस्था लागू होगी.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 10वीं कक्षा की पास मार्कशीट होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. केवल लाइसेंस ही नहीं, कम से कम एक साल का गाड़ी चलाने का अनुभव भी जरूरी है. यह अनुभव ड्राइविंग के व्यावहारिक कौशल को दर्शाता है जो इस पद के लिए जरूरी माना गया है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सिक्योरिटी असिस्टेंट/मोटर ट्रांसपोर्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 21,700 से 69,100 रुपये के बीच मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते और सरकारी सुविधाएं भी दी जाएंगी. इस तरह यह एक सम्मानजनक और सुरक्षित नौकरी है जो न केवल आर्थिक स्थिरता देती है, बल्कि भविष्य के लिए भी बेहतरीन विकल्प है.
आयु सीमा और छूट
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम और 27 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 28 सितंबर 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की उम्र में छूट दी जाएगी. यह छूट सरकार के तय नियमों के अनुसार दी जाएगी.
परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा?
इस भर्ती प्रक्रिया में दो चरणों की परीक्षा होगी, टियर-1 और टियर-2. बता दें कि टियर-1 परीक्षा 100 मार्क्स की होगी और इसमें कुल 5 सेक्शन होंगे. इसमें सामान्य ज्ञान, ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग रूल्स, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, लॉजिकल एबिलिटी और इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी जिसमें हर गलत आंसर पर 0.25 मार्क्स कटेंगे. वहीं, टियर-2 परीक्षा 50 मार्क्स की होगी और इसमें मोटर मैकेनिज्म और ड्राइविंग स्किल्स से जुड़े प्रैक्टिकल ज्ञान की जांच की जाएगी.
कैसे होगा फाइनल सिलेक्शन?
बता दें कि टियर-1 और टियर-2 में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, चरित्र सत्यापन और मेडिकल परीक्षण होगा. इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद ही फाइनल नियुक्ति दी जाएगी. शुरुआत में चयनित अभ्यर्थियों को अस्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा और बाद में उनके प्रदर्शन व सरकारी नियमों के अनुसार उन्हें स्थायी किया जाएगा.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और पूर्व सैनिकों को 550 रुपए शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले mha.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें.
खुले फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें.
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स (शैक्षिक प्रमाण पत्र, फोटो, सिग्नेचर, अनुभव प्रमाण पत्र आदि) अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
सबमिट करने से पहले सभी जानकारी अच्छी तरह जांच लें.
सबमिशन के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में 30 से 45 एज ग्रुप वालों को नौकरी का मौका, 67700 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जानें सारी डिटेल्स
ADVERTISEMENT
