AIIMS में 41 विभागों में भरे जाएंगे 163 पद, 67700 रुपए तक मिलेगी बेसिक सैलरी, जानें फूल डिटेल्स

AIIMS बठिंडा ने नॉन-एकेडमिक सीनियर रेजिडेंट के 163 पदों पर भर्ती निकाली है. मेडिकल उम्मीदवार 7 जनवरी 2026 तक गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-11 के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

यूपी तक

• 11:15 AM • 19 Dec 2025

follow google news

मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवारों के लिए एम्स में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका सामने आया है. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), बठिंडा ने नॉन-एकेडमिक सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती की खास बात यह है कि आवेदन प्रक्रिया को बेहद आसान रखा गया है और उम्मीदवारों को गूगल फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन प्रक्रिया 8 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तय की गई है. बता दें कि  भरे हुए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संस्थान को 12 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक भेजनी होगी. 

यह भी पढ़ें...

41 विभागों में भरे जाएंगे 163 पद

एम्स बठिंडा के जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती कुल 41 विभागों के लिए निकाली गई है. इनमें ईएनटी, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्मोलॉजी, यूरोलॉजी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन समेत कई प्रमुख विभाग शामिल हैं. इन सभी विभागों में मिलाकर कुल 163 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. श्रेणीवार पदों की बात करें तो इनमें 53 अनारक्षित, 49 ओबीसी, 30 एससी, 12 एसटी और 19 ईडब्ल्यूएस वर्ग के पद शामिल हैं.

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-11 के अनुसार 67,700 रुपये प्रतिमाह बेसिक सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा . 

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित स्पशलिटी में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD / MS / DNB / MDS की डिग्री होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार का सेंट्रल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए. कुछ पदों पर नॉन-मेडिकल उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित विषय में मास्टर्स, एमएससी या पीएचडी की डिग्री हो.

बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल साल तय की गई है. आयु की गणना 7 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

उम्मीदवारों का चयन सिलेक्शन, इंटरव्यू या लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पहले 1 साल के लिए की जाएगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम 3 वर्ष तक  बढ़ाया जा सकता है.

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 590 रुपये, जबकि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

कैसे करें आवेदन? 

इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. 

उम्मीदवारों को एम्स बठिंडा द्वारा जारी गूगल फॉर्म लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

गूगल फॉर्म में नाम, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, विभाग, श्रेणी (कैटेगरी), मोबाइल नंबर और आवेदन शुल्क से जुड़ी पूरी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करना होगा. 

आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को एम्स बठिंडा की आधिकारिक वेबसाइट से Annexure अटैच फॉर्म डाउनलोड करना होगा. 

भरे हुए आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से संस्थान को भेजना होगा. 

आवेदन की हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 शाम 5 बजे निर्धारित की गई है.

आवेदन भेजने का पूरा पता नीचे दिया गया है:

रिक्रूटमेंट सेल,
एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, मंडी देवबाली रोड,
एम्स बठिंडा-151001, पंजाब.

यह भी पढ़ें: साल 2026 में यूपी में आएंगी 1.5 लाख सरकारी नौकरियां! जानें किस विभाग में निकलेंगे कितने पद

    follow whatsapp