5 कंपनियों ने 193 को दिया जॉब... बांदा में लगे रोजगार मेले के बाद सामने आया ये आंकड़ा

योगी सरकार के 'मिशन रोजगार' के तहत बांदा में आयोजित रोजगार मेले में 193 युवाओं की किस्मत चमकी है. मटौंध के राजकीय इंटर कॉलेज में 5 नामी कंपनियों ने साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर दिए. जानें किस कंपनी ने कितनी नौकरियां दीं.

Representative Image

यूपी तक

• 09:58 AM • 19 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मिशन रोजगार को गति देते हुए बांदा में युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुला है. यहां राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में जिले के सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. दिन भर चले इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया के बाद 5 प्रतिष्ठित कंपनियों ने कुल 193 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए शॉर्टलिस्ट कर उन्हें जॉब ऑफर की. 

यह भी पढ़ें...

'मिशन रोजगार' के तहत हुआ सफल आयोजन

सेवा नियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा इस मेले का आयोजन किया गया था. मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाना है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने किया. इस दौरान सहायक निदेशक सेवायोजन अहमद अंसारी, जिला सेवायोजन अधिकारी मोहित जायसवाल और राजकीय इंटर कॉलेज मटौंध की प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह भी मौजूद रहीं.

किस कंपनी ने कितनी नौकरियां दीं?

मेले में कुल 350 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और इंटरव्यू की प्रक्रिया में शामिल हुए. कंपनियों ने अभ्यर्थियों की योग्यता और क्षमता को परखने के बाद ये चयन किए:

  • सारा सिक्योरिटी सॉल्यूशन: इस कंपनी ने सबसे ज्यादा 128 अभ्यर्थियों का चयन कर मेले में दबदबा बनाया.
  • रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस: इंश्योरेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी ने 37 युवाओं को अपने साथ जोड़ा.
  • जीवितम कंपनी: यहां से 23 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर मिला.
  • एजुवेंटेड प्राइवेट लिमिटेड: शिक्षा और ट्रेनिंग क्षेत्र की इस कंपनी ने 16 युवाओं का चुनाव किया.
  • आमधन-ई प्राइवेट लिमिटेड: इस कंपनी ने 12 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया.

अधिकारियों ने दी बधाई

चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि योगी सरकार का संकल्प है कि हर हाथ को काम मिले. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएं. जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे मेलों का आयोजन जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के मंच से जोड़ा जा सके.

    follow whatsapp