10वीं पास के लिए पंप ऑपरेटर की आई भर्ती, जानिए इसकी एलिजिबिलिटी, लास्ट डेट और मिलने वाली सैलरी

BTSC Pump Operator Recruitment: बिहार BTSC ने 191 पंप ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं पास और ITI योग्यता वाले उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

BTSC Pump Operator Recruitment

यूपी तक

16 Dec 2025 (अपडेटेड: 16 Dec 2025, 04:16 PM)

follow google news

सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए एक ताजा अपडेट सामने आया है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने पंप ऑपरेटर के 191 पदों पर नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2025 से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी लास्ट डेट 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है आवेदन शुल्क?

सभी श्रेणियों (Gen/OBC/EWS/SC/ST/PWD) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. यह शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है. 

योग्यता और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए, साथ ही मशीनिस्ट/फिटर ट्रेड में आईटीआई (ITI) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

क्या है चयन प्रक्रिया?

पंप ऑपरेटर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में पूरा किया जाएगा:

  • रिटन एग्जाम 
  • डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

पंप ऑपरेटर को कितनी मिलती है सैलरी

बिहार BTSC में पंप ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवार को वेतन स्तर-2 (Pay Level-2) के तहत वेतन दिया जाता है.  वेतन स्तर-2 का मूल वेतन बैंड आमतौर पर 19900 से 63200 रुपये प्रति महीना है. यह पद अराजपत्रित (Non-Gazetted) श्रेणी में है. 

आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सबसे पहले बिहार BTSC पंप ऑपरेटर नोटिफिकेशन 2026 को ध्यान से पढ़ लें. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में फॉर्म भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है. सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को फॉर्म का प्रिंटआउट लेना आवश्यक है. 

ये भी पढ़ें: रेलवे में ग्रुप डी की बंपर भर्ती, 22 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, जल्द आएगा नोटिफिकेशन

    follow whatsapp