लखनऊ में किन्नर सानिया ने अरमानों के साथ की थी मारूफ से शादी पर वो यूं दे गया उसे जीवनभर का दुख

Lucknow News: लखनऊ के मदेयगंज में किन्नर सानिया के साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई है. शौहर मारूफ लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

Lucknow News

आशीष श्रीवास्तव

31 Jan 2026 (अपडेटेड: 31 Jan 2026, 09:54 AM)

follow google news

लखनऊ की रहने वाली किन्नर सानिया उर्फ सनी ने अपने साथ होने वाले धोखे की भयानक कहानी बताई है. सानिया का आरोप है कि अलीगंज के मेहंदी टोला निवासी मारूफ ने उससे निकाह किया और साथ रहने लगा. दोनों के बीच इस कदर भरोसा था कि मारूफ ही सानिया को अपनी स्कूटी से काम पर छोड़ने और लेने जाता था. लेकिन पीछे ही पीची मारूफ एक बड़ी साजिश रच रहा था. पीड़िता का कहना है कि जिस शख्स पर उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी ने घर में रखे लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और उसे छोड़कर फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें...

एक फोन कॉल और उड़ गए सानिया के होश

किस्सा 21 जनवरी की सुबह का है. सानिया रोजाना की तरह काम पर निकली थी कि तभी एक अनजान नंबर से आए फोन ने उसके होश उड़ा दिए. कॉलर ने बताया कि मारूफ ने किसी दूसरी महिला से निकाह कर लिया है और वह जल्द ही देश छोड़कर विदेश भागने की फिराक में है. घबराई हुई सानिया दोपहर 1 बजे जब घर पहुंची तो वहां मारूफ नहीं था. अलमारी की तलाशी लेने पर पता चला कि सोने की चेन, मंगलसूत्र, कान के झाले, 250 ग्राम चांदी की पायल और करीब 2 लाख रुपये कैश गायब थे. 

माफी का नाटक और फिर दिया धोखा

हैरत की बात यह है कि आरोपी यह खेल पहले भी खेल चुका था. पीड़िता के अनुसार, 7 अक्टूबर 2025 को भी मारूफ घर से सामान लेकर भागा था, लेकिन 13 अक्टूबर को माफी मांगकर और समझौता कर वह दोबारा साथ रहने लगा. सानिया का आरोप है कि इस बार उसने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात की है और इसमें उसके पिता इश्तियाक, मां नुसरत, भाई शावेज और बहन सना भी शामिल हैं. आरोप है कि जब सानिया ने परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने जानकारी देने के बजाय बदतमीजी और गाली-गलौज की. 

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में मदेयगंज पुलिस ने सानिया की तहरीर पर आरोपी मारूफ और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है. 

    follow whatsapp