UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 1 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात (बिजली गिरने) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड तक के जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों और उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की अधिक संभावना है:
पश्चिमी यूपी: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर.
ब्रज और मध्य क्षेत्र: अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया.
रुहेलखंड और अन्य: बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं.
बुंदेलखंड: जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी झोंकेदार हवाएं
बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में तेज हवाओं का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी है. इन जिलों में हवा का असर सबसे ज्यादा दिखेगा:
अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर.
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को खुले में न जाने और खराब मौसम के दौरान पेड़ों या बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है. तेज हवाओं और बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का अहसास एक बार फिर बढ़ जाएगा.
ADVERTISEMENT









