UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को अपनी ही पार्टी के विधायक बृजभूषण राजपूत के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. रामश महाविद्यालय के पास विधायक और उनके समर्थकों ने मंत्री का काफिला रोककर जमकर नारेबाजी की.
ADVERTISEMENT
यहां नीचे देखिए इस मामले से जुड़ी खास वीडियो रिपोर्ट
सड़क और पानी पर घमासान, भाजपा की अंदरूनी लड़ाई बाहर आई?
क्या थी विवाद की मुख्य वजह?
चरखारी सीट से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर मंत्री के सामने मोर्चा खोल दिया. विधायक का आरोप था कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़क और पानी की गंभीर समस्या है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और मंत्री केवल कार्यक्रमों में व्यस्त हैं.
मंत्री और विधायक के बीच तीखी नोकझोंक
जब विधायक ने अपनी बात रखी, तो स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर इतनी समस्या है, तो चलिए अभी उन्हीं गांवों में चलकर हालात देखते हैं. इस बात पर बहस और तेज हो गई और देखते ही देखते दोनों नेताओं के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई.
हंगामे के दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि विधायक समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद सीओ सदर और कोतवाल को बीच-बचाव करना पड़ा. इस दौरान विधायक समर्थकों और पुलिस के बीच भी काफी धक्का-मुक्की और झड़प हुई. इलाके में अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिससे कुछ देर के लिए वहां दहशत फैल गई.
यह भी पढ़ें: फरवरी की इस तारीख को देवगुरु मंगल बना रहे हैं षडाष्टक योग, इन 5 राशियों के लोगों का घर धन से भर जाएगा
ADVERTISEMENT









