बिजनौर में नौशाद 3 दोस्तों संग पी रहा था शराब तभी हो गई मौत! बाकी की जान भी संकट में... फिर चिकन वाली ये बात पता चली

Bijnor Crime News: नजीबाबाद में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की मौत, तीन की हालत नाजुक. चिकन खाते ही पड़ने लगे दौरे! क्या यह जहरीली शराब का कहर है या फूड पॉइजनिंग? फॉरेंसिक जांच में जुटी पुलिस.

Bijnor Crime News

ऋतिक राजपूत

30 Jan 2026 (अपडेटेड: 30 Jan 2026, 03:38 PM)

follow google news

Bijnor Crime News: बिजनौर जिले में नजीबाबाद रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित जन सेवा केंद्र पर हुई एक शराब पार्टी अचानक रहस्यमयी और भयावह हादसे में बदल गई. चार युवक एक साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान नौशाद की तबीयत अचानक बिगड़ गई. कोई कुछ समझ पाटा इतने में नौशाद की जान चली गई थी.  कुछ ही समय बाद उसके साथ मौजूद कामरान, अफसर और चंदप्रकाश की हालत भी तेजी से बिगड़ने लगी. तीनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. आखिर यह घटना कैसे घटी, अब यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है. 

यह भी पढ़ें...

पैक चिकन खाते ही हुईं उल्टियां और पड़ने लगे दौरे 

मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब अस्पताल में भर्ती एक युवक ने मीडिया को बताया कि पार्टी के दौरान चार लोगों में से एक व्यक्ति पैक किया हुआ चिकन लेकर आया था. पीड़ित के अनुसार, जैसे ही उसने चिकन का एक टुकड़ा खाया, तुरंत उल्टियां शुरू हो गईं और फिर उसे दौरा पड़ गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि जब उससे पूछा गया कि चिकन कौन लाया था, तो उसने कहा कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता, जिससे घटना और अधिक संदिग्ध हो गई. 

मौके पर से क्या-क्या मिला?

घटना की सूचना मिलते ही बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा और एसपी सिटी कृष्ण गोपाल मौके पर पहुंचे. पुलिस, आबकारी विभाग और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. मौके से पैक्ड व्हिस्की और बीयर की बोतलें बरामद की गईं. साथ ही खाने-पीने का सामान भी मिला जिसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया गया है. 

मौत शराब से हुई या चिकन से, यही है सबसे बड़ा सवाल?

SP सिटी अभिषेक झा ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चारों युवक एक साथ शराब का सेवन कर रहे थे. तभी अचानक एक की मौत हो गई और अन्य तीनों की तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जानने के लिए कि घटना शराब के कारण हुई या भोजन की वजह से, दोनों के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं. 

यह घटना कई गंभीर वैज्ञानिक सवाल भी खड़े करती है. क्या शराब नकली या जहरीली थी, जिसमें मिथाइल अल्कोहल जैसे घातक रसायन मौजूद थे? क्या पैक किया हुआ चिकन फूड पॉइजनिंग का कारण बना? क्या शराब और दूषित भोजन के एक साथ सेवन से जहर शरीर में तेजी से फैला? और सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक युवक की मौके पर मौत क्यों हो गई, जबकि तीन अन्य अब भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

फॉरेंसिक रिपोर्ट का सबको है इंतजार

फिलहाल फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. तब तक नजीबाबाद की यह घटना पूरे इलाके में दहशत और आशंका का माहौल बनाए हुए है. यह मामला मिलावटी शराब और असुरक्षित खाद्य पदार्थों के खतरों की एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है, जहां सच्चाई अब वैज्ञानिक जांच के निष्कर्षों पर निर्भर करती है.

    follow whatsapp