सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 714 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
भर्ती की पूरी डिटेल्स
DSSSB की इस भर्ती अभियान के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 714 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 302 पद, ओबीसी के लिए 212 पद, अनुसूचित जाति के लिए 70 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 53 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 77 पद आरक्षित रखे गए हैं. यह भर्ती दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में की जाएगी .
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन करने के लए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिकुलेशन यानी 10वीं पास होना जरूरी है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
आवेदन के दौरान सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग (PwBD) और पूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है.
चयन प्रक्रिया और सैलरी
इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नियुक्ति दी जाएगी. बता दें कि सिलेक्टेड उम्मीदवारों को पे लेवल-1 के अतर्गत 18,000 रुपये से 56,900 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा.
कैसे करें आवेदन
DSSSB MTS भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.
उम्मीदवार सबसे पहले dsssbonline.nic.in पोर्टल पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद जरूरी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें.
निर्धारित प्रारूप में फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
अंत में लागू होने पर आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए 509 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ADVERTISEMENT









