इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने युवाओं के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. IOCL की मार्केटिंग डिवीजन, ईस्टर्न रीजन द्वारा IOCL अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 509 अप्रेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस भर्ती की खास बात यह है कि सिलेक्शन प्रोसेस पूरी तरह मेरिट आधारित होगी और इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. बता दें कि 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2025 से 09 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
यह अप्रेंटिसशिप एक साल (12 महीने) की होगी, जिसमें उम्मीदवारों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को ईस्टर्न इंडिया और नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स में पोस्टिंग दी जाएगी.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग मानदंड तय किए गए हैं. टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग ब्रांच में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है. वहीं ट्रेड अप्रेंटिस (ITI) के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना तथा संबंधित ट्रेड में 2 साल का फुल-टाइम ITI (NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त) होना जरूरी है.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार के पास BA, B.Com, B.Sc या BBA जैसी किसी भी मान्य स्ट्रीम में फुल-टाइम स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा DEO (डेटा एंट्री ऑपरेटर) के लिए फ्रेशर उम्मीदवारों का 12वीं पास होना पर्याप्त है जबकि DEO स्किल्ड के लिए 12वीं के साथ डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर का स्किल सर्टिफिकेट आवश्यक किया गया है.
शैक्षणिक अंकों की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक, जबकि SC/ST/PwBD वर्ग के लिए 45% अंक तय किए गए हैं .
क्या है ऐज लिमिट?
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम ऐज 18 साल और अधिकतम ऐज 24 साल तय की गई है, जिसकी गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी. इसमें SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) को 3 साल, जबकि PwBD (दिव्यांग) उम्मीदवारों को 10 सल तक की अधिकतम ऐज में छूट का लाभ मिलेगा.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
स्टाइपेंड की बात करें तो IOCL द्वारा चयनित अप्रेंटिस उम्मीदवारों को अप्रेंटिस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार हर महीने मानदेय दिया जाएगा. इस भर्ती के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9,000 से 15,000 रुपए प्रति माह, डिप्लोमा (टेक्नीशियन) अप्रेंटिस को 8,000 से 12,000 रुपए प्रति माह, जबकि ITI/ट्रेड/DEO अप्रेंटिस को 7,000 से 10,000 रुपए तक का मासिक स्टाइपेंड मिलेगा.
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इस भर्ती में चयन पूरी तरह मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के शैक्षणिक अंकों के अनुसार राज्य और ट्रेड के हिसाब से तैयार की जाएगी. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल जांच कराई जाएगी.
कैसे करें आवेदन
ITI और DEO पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले Apprenticeship India Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस उम्मीदवारों को NATS Portal के माध्यम से अपना पंजीकरण और आवेदन करना अनिवार्य है.
संबंधित पोर्टल पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को IOCL द्वारा जारी Google/Microsoft फॉर्म भरना जरूरी होगा.
आवेदन के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पूरी आवेदन प्रक्रिया 09 जनवरी 2026 शाम 5:00 बजे से पहले पूरी कर ली जाए.
यह भी पढ़ें: UPSSSC Lekhpal New Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल की 7994 भर्ती आउट, एग्जाम के इस पैटर्न से मिलेगी ये जॉब
ADVERTISEMENT









