UP Lekhpal Recruitment Notification: उत्तर प्रदेश में लेखपाल के लिए 7 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने जा रही है. ऐसे में इस लेखपाल भर्ती की उम्मीद में बैठे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती लेखपाल मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं आवेदन सबमिट करने की लास्ट डेट 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन UPSSSC.gov.in की वेबसाइट पर किया जा सकेगा. लेखपाल के लिए होने वाली इस बड़ी भर्ती के अलावा इसमें दिए गए आरक्षण की संरचना को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है.
ADVERTISEMENT
आरक्षित किए गए पदों की डिटेल
UPSSSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, लेखपाल के कुल 7994 पदों को विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित किया गया है. आयोग द्वारा जारी किए गए आरक्षण विवरण के अनुसार यह भर्ती उत्तर प्रदेश की आरक्षण नीति का पालन करती है. इस भर्ती में कुल 7994 पद शामिल हैं जिनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 4165 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1441 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 150 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 792 पद रखे गए हैं.
| वर्ग | रिक्त पदों की संख्या |
| अनारक्षित (Unreserved) | 4165 |
| अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 1441 |
| अनुसूचित जाति (SC) | 1446 |
| आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 792 |
| अनुसूचित जनजाति (ST) | 150 |
| योग (Total) | 7994 |
कैसे होगी कैंडिडेट की शॉर्ट लिस्टिंग
लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET वाले पात्र होंगे. अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग उनके PET-2025 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मेरिट से की जाएगी. खास बात यह है कि PET 2025 में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट नहीं किए जाएंगे. बता दें कि लेखपाल भर्ती की परीक्षा में कुछ 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं. सभी प्रश्न Multiple Choice Questions बेस्ड होंगे. अभ्यर्थियों को यह परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे (120 मिनट) का समय दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए पंप ऑपरेटर की आई भर्ती, जानिए इसकी एलिजिबिलिटी, लास्ट डेट और मिलने वाली सैलरी
ADVERTISEMENT









