लेटेस्ट न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट में 30 से 45 एज ग्रुप वालों को नौकरी का मौका, 67700 रुपये तक मिलेगी सैलरी, जानें सारी डिटेल्स

निष्ठा ब्रत

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के 30 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. यह पद लेवल-11 पे स्केल के तहत आता है जिसमें शुरुआती वेतन ₹67,700 तय किया गया है. आवेदन के लिए उम्र 30 से 45 वर्ष होनी चाहिए और अंग्रेज़ी शॉर्टहैंड व टाइपिंग में दक्षता जरूरी है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Supreme Court Recruitment 2025: अगर आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने साल 2025 के लिए कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये पद बहुत सम्मानित और ज़िम्मेदारी वाले माने जाते हैं. इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह भर्ती कुल 30 पदों पर होनी है. इसके अलावा कोर्ट मास्टर को पे लेवल 11 के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. शुरुआती मूल वेतन 67,700 रुपए तय है और इसके साथ सरकारी भत्ते भी मिलेंगे. 

कौन कर सकता है आवेदन?

इस पद के लिए उम्र 30 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा, अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 120 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड जरूरी है. साथ ही कम से कम 5 साल का स्टेनोग्राफर या सेक्रेटरी का अनुभव भी होना चाहिए. 

इस भर्ती में से 16 पद सामान्य वर्ग के लिए हैं, 4 अनुसूचित जाति (SC), 2 अनुसूचित जनजाति (ST), और 8 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC – नॉन क्रीमी लेयर) के लिए आरक्षित हैं. ये पद गजटेड कैटेगरी में आते हैं, यानी सरकारी स्तर पर इनका दर्जा ऊंचा होता है.

यह भी पढ़ें...

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कुल चार चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले शॉर्टहैंड टेस्ट होगा, जिसमें आपकी शॉर्टहैंड लिखने की स्पीड और सटीकता को परखा जाएगा. इसके बाद दूसरा चरण होगा ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा, जिसमें सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, और अन्य जरूरी विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. 

तीसरे चरण में उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड चेक की जाएगी, जिसमें 40 शब्द प्रति मिनट की गति होना जरूरी है. आख़िरी और चौथा चरण होगा इंटरव्यू, जिसमें उम्मीदवार की पर्सनालिटी, अनुभव और समझ को देखा जाएगा.  अगर किसी उम्मीदवार के पास लॉ यानी कानून की डिग्री है, तो इंटरव्यू में उन्हें अतिरिक्त अंक भी मिल सकते हैं, जिससे चयन में फायदा मिल सकता है.

कोर्ट मास्टर का काम क्या होता है?

कोर्ट मास्टर सुप्रीम कोर्ट में जजों की बातों को रिकॉर्ड करते हैं, केस से जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों की सही देखरेख करते हैं, और पूरी कोर्ट प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. ये पोस्ट न्याय व्यवस्था में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को तय शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है. वहीं SC, ST, OBC, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए यह शुल्क कम होकर 750 रुपए निर्धारित किया गया है.

फीस का भुगतान सिर्फ UCO बैंक के ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए ही किया जा सकता है. इसलिए आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास ऑनलाइन पेमेंट का साधन उपलब्ध है.

कैसे करें आवेदन 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख जल्द ही वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी के सरकारी डिग्री कॉलेज में 1253 असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, सारी डिटेल जानिए

    follow whatsapp