झांसी में बहू की शिकायत लेकर SSP ऑफिस गए थे राम सिंह और बेहोश होकर गिर पड़े! सिपाही अवध ने यूं बचा ली जान
झांसी के एसएसपी कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बेटे की मौत का न्याय मांगने पहुंचे एक बुजुर्ग पिता अचानक दिल का दौरा पड़ने से बेहोश होकर गिर पड़े. इस दौरान शहर कोतवाली का सिपाही अवध नरेश ने सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली.
ADVERTISEMENT

Ram singh collapsed
झांसी के बराठा गांव के रहने वाले राम सिंह कतरौलिया अपनी पत्नी और बेटियों के साथ शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन यहां पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर गए. इस दौरान पूरे परिसर में चीख पुकार मच गई. यह देख शहर कोतवाली में तैनात सिपाही अवध नरेश ने दौड़ लगाई. फिर तुरंत राम सिंह के सीने को को दबाकर सीपीआर देकर उनकी जान बचा दी. इसके बाद राम सिंह को जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सिपाही अवध सिंह की होशियारी और दरियादिली की हर तरफ तारीफ हो रही है.









