उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है. यूपी पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A के 1352 पदों पर सीधी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. खास बात यह है कि इस भर्ती में पुरुष और महिला, दोनों ही अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
वैकेंसी का ये है पूरा गणित
भर्ती बोर्ड ने विभिन्न श्रेणियों के लिए पदों का बंटवारा इस प्रकार किया है:
- अनारक्षित (General): 545 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 364 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 283 पद
- ईडब्ल्यूएस (EWS): 134 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 26 पद
- कुल पद: 1352
इस भर्ती के लिए क्या आप योग्य हैं?
इस पद के लिए शैक्षिक योग्यता के कड़े मानक तय किए गए हैं:
- इंटरमीडिएट: फिजिक्स और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स में पास होना अनिवार्य है.
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट: DOEACC (अब NIELIT) से 'O' लेवल परीक्षा उत्तीर्ण हो या इसके समकक्ष कोई अन्य मान्यता प्राप्त परीक्षा.
- डिप्लोमा धारक: अगर आपके पास प्राविधिक शिक्षा परिषद (UP) से कंप्यूटर अभियंत्रण, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंत्रण में डिप्लोमा है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट तक आपके पास मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. अपीयरिंग (रिजल्ट का इंतजार कर रहे) अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे.
क्या है एज लिमिट और सैलरी
- 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
- चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-4 के तहत 25500 से 81100 प्रति माह तक का शानदार वेतन मिलेगा.
चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन प्रमुख चरणों से गुजरना होगा:
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल परीक्षण
- आवेदन शुरू: 16 दिसंबर
- अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026
ये भी पढ़ें: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए 509 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
ADVERTISEMENT









