DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने केयरटेकर के 114 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने समाज कल्याण विभाग में केयरटेकर के 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. 10वीं पास और 6 महीने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 11:10 AM • 10 Sep 2025

follow google news

DSSSB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहद खास मौका सामने आया है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) में केयरटेकर के 114 खाली पड़े पदों को भरने के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 सितंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन केवल DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

किसे मिल सकता है मौका?

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) पास होना जरूरी है. साथ ही, आवेदक को किसी पंजीकृत संस्था से कम से कम 6 महीने तक केयरटेकर का कार्य अनुभव भी होना चाहिए. यह पद खासतौर पर उन युवाओं के लिए उपयुक्त है जो कम शैक्षणिक योग्यता के बावजूद समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में काम करने के इच्छुक हैं.

क्या है ऐज लिमिट 

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की ऐज 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम ऐज लिमिट में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. इस भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 44 पद, ओबीसी के लिए 33, एससी के लिए 17, एसटी के लिए 10 और ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पद आरक्षित हैं.

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों और सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है.

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-1 ग्रुप ‘C’ में सैलरी दी जाएगी, जिसकी शुरुआती बेसिक सैलरी 18,000 रुपए होगी. इसमें डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (मकान किराया भत्ता) और अन्य भत्ते मिलाकर इन-हैंड सैलरी 23,000 रुपए से अधिक हो सकती है. अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए तक जा सकती है.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा, जो कि ऑब्जेक्टिव टाइप यानी बहुविकल्पीय सवालों वाली होगी. यह परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा. 

परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल पांच हिस्सों में बंटे होंगे. इनमें पहला हिस्सा सामान्य जानकारी से जुड़ा होगा, जिसमें देश-दुनिया से जुड़े आसान सवाल पूछे जाएंगे.  दूसरा हिस्सा सोचने-समझने की ताकत यानी तर्कशक्ति से जुड़ा होगा, जिसमें दिमाग से हल करने वाले सवाल होंगे. तीसरा हिस्सा गणित और गिनती से जुड़े सवालों का होगा, जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि. चौथे हिस्से में हिंदी भाषा को समझने से जुड़े सवाल होंगे, और पांचवां हिस्सा अंग्रेजी भाषा को समझने से जुड़ा होगा. हर हिस्से में 40 सवाल पूछे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के 13217 पदों पर निकाली भर्ती, जानें पूरी प्रोसेस

    follow whatsapp