यूपी में 41424 पदों पर निकली होमगार्ड भर्ती की तैयारी में न करें गलती, ये मास्टर प्लान दिलाएगा रिटन एग्जाम में पूरे मार्क्स

उत्तर प्रदेश में कई सालों के बाद होमगार्ड की बड़े पैमाने पर भर्ती निकली है. इस बार रिकॉर्ड 41,424 पदों पर भर्ती होने जा रही है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको सही रणनीति को अपनाना जरूरी है. खबर में जानिए तैयारी करने के लिए क्या है सही स्ट्रैटिजी.

UP Home Guard Bharti 2025

यूपी तक

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 09:30 AM)

follow google news

UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स के लिए इस बार बंपर 41424 पदों पर भर्तियां निकली हैं. जब भर्तियां इतने बड़े स्तर पर निकली हैं तो इस बार कॉम्पिटिशन भी जबरदस्त होगा. ऐसे में अगर आप इस परीक्षा में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो केवल पढ़ना ही काफी नहीं है बल्कि एक सही रणनीति के साथ तैयारी करना जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि होमगार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आप किन विषयों पर ध्यान दें और अपनी तैयारी को कैसे मजबूत करें ताकि आपका चयन सुनिश्चित हो जाए.

यह भी पढ़ें...

लिखित परीक्षा के लिए इन सब्जेक्ट्स पर करें फोकस

होमगार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी, उम्मीदवारों को विशेष रूप से इन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए

  • सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, यूपी से जुड़े तथ्य और करेंट अफेयर्स शामिल होते हैं. 
  • सामान्य ज्ञान के अलावा आपको मैथ्स, लॉजिकल रीजनिंग और हिंदी की भी तैयारी कर लेनी चाहिए. इन सब्जेक्ट्स से भी सवाल क्वेश्चन पेपर में आ सकते हैं. 

पेपर से पहले इस रणनीणित पर जरूर करें फोकस

  1. लिखित परीक्षा में पास होने के लिए सिर्फ पढ़ना ही नहीं बल्कि सही ढंग से तैयारी करना भी जरूरी है. 
  2. यूपी पुलिस भर्ती के पिछली परीक्षाओं के सवालों को सॉल्व करना आपकी तैयारी को मजबूत करने का सबसे कारगर तरीका साबित हो सकता है. 
  3. नियमित रूप से मॉक पेपर्स को सॉल्व कीजिए. यह आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव देगा.
  4. समय-सीमा के अंदर क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए नियमित प्रैक्टिस बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा हॉल में समय पर पेपर पूरा कर सकें.

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) की भी करें तैयारी

  • लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) भी अनिवार्य हैं. 
  • इन परीक्षाओं में दौड़, ऊंचाई और छाती के माप शामिल हैं. 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नियमित अभ्यास और फिटनेस बनाए रखना आवश्यक है. केवल लिखित परीक्षा पास कर लेना ही काफी नहीं है, बल्कि शारीरिक मानकों पर भी खरा उतरना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में 41424 पदों पर निकली होमगार्ड भर्ती के एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? सभी जरूरी बातें जान लीजिए 

    follow whatsapp