लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में 41424 पदों पर निकली होमगार्ड भर्ती के एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? सभी जरूरी बातें जान लीजिए 

यूपी तक

UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में 41424 पदों पर निकली होमगार्ड भर्ती को लेकर युवाओं के बीच उत्साह है. साथ ही उम्मीदवार यह भी जानना चाहते हैं कि इस एग्जाम का पैटर्न का क्या होगा? आइए आपको इसी सवाल का जवाब खबर में आगे विस्तार से देते हैं.

ADVERTISEMENT

UP Homeguard Vaccancy News
UP Homeguard Vaccancy News
social share
google news

UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में कई सालों के बाद होमगार्ड की बड़े पैमाने पर भर्ती निकली है.  इस बार रिकॉर्ड 41,424 पदों पर भर्ती होने जा रही है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही यह भर्ती चर्चा के केंद्र में है. इस लेकर उम्मीदवारों के बीच उत्साह भी देखा जा रहा है. बता दें कि होमगार्ड भर्ती को लेकर उम्मीदवारों के मन में कई सवाल हैं. मसलन, परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा आदि क्या-क्या होगी. तो आपको बता दें कि आज हम आपको इन्हीं बड़े सवालों का जवाब तफ्सील से देंगे. 

क्या होगा Home Guard Recruitment 2025 का पैटर्न?

आपको बता दें कि इस एग्जाम में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल एक अंक का होगा इसका मतलब है कि यह पेपर कुल 100 अंकों का होगा. इस एग्जाम को उम्मीदवारों को 2 घंटों के अंदर पूरा करना होगा. OMR शीट मिलेगी जिसमें उत्तर भरी जाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस परीक्षा में कोई नेगटिव मार्किंग नहीं होगी.

शैक्षणिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सभी सवालों का जवाब जानिए

इस एग्जाम के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है. न्यूनतम आयु 18 साल (01.07.2025 के अनुसार) जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष है. इसमें आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी. पुरुषों के लिए लंबाई 168 सेमी (आरक्षित वर्ग के लिए छूट) जबकि महिलाओं के लिए लंबाई 152 सेमी तय की गई है. 

यह भी पढ़ें...

अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के तहत कुल 41424 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलेगी.  लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी, जिसमें पुरुषों को 4800 मीटर की दौड़ 28 मिनट में और महिलाओं को 2400 मीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी.  इस भर्ती में प्रत्येक कैटेगरी में 20% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 

ये भी पढ़ें: यूपी में 41424 पदों पर होमगार्ड भर्ती को लेकर हुआ एक नया संशोधन, बोर्ड ने दूर की बड़ी परेशानी

 

    follow whatsapp