दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1732 पदों पर निकाली बड़ी भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 2025 के लिए कुल 1732 पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगी. पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया रखी गई है.

निष्ठा ब्रत

• 12:19 PM • 17 Sep 2025

follow google news

DDA Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने साल 2025 के लिए पटवारी, एमटीएस, नायब तहसीलदार, लीगल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर समेत कई और पदों पर 1732 भर्तियों की घोषणा की है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 5 नवंबर 2025 तक चलेगी. आपको बता दें कि DDA की इस भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए कई प्रकार की पोस्ट उपलब्ध हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर होगी भर्ती 

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा साल 2025 में कुल 1732 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उच्च पदों से लेकर ग्रुप C स्तर के कई पदों को भरा जाएगा. तकनीकी, प्रशासनिक, विधिक, इंजीनियरिंग और सपोर्ट स्टाफ के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियां घोषित की गई हैं.

बता दें कि सबसे अधिक वैकेंसी मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-मिनिस्ट्रियल) के लिए निकाली गई है, जिसकी संख्या 745 पद है. इसके अलावा जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट के 199 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 104 पद, सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के 75 पद, और पटवारी के लिए 79 पद आरक्षित हैं. तकनीकी श्रेणी में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) के लिए 67 पद हैं. स्टेनोग्राफर ग्रेड D के 44, प्लानिंग असिस्टेंट के 23, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट के 9, प्रोग्रामर के 6, और लीगल असिस्टेंट के 7 पद उपलब्ध हैं.

वरिष्ठ पदों की बात करें तो डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) के लिए 4, डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) के 4, डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) के 1, और असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) के लिए 19 पद हैं. इसके अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर (आर्किटेक्ट) के 8, लैंडस्केप के 1, और सिस्टम के 3 पद भी शामिल हैं. इसी प्रकार असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के लिए 10 और इलेक्ट्रिकल के लिए 3 पद रखे गए हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर (अन्य कैटेगिरी) के लिए 15, नायब तहसीलदार के 6, जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) के 6, और असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन-मिनिस्ट्रियल) के 6 पद शामिल हैं. इसके अलावा, सर्वेयर के 6, माली के 28 पद भी भर्ती सूची में शामिल हैं, जो ग्रुप D लेवल के पद माने जाते हैं.

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

DDA भर्ती 2025 के तहत विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. हर काम की ज़रूरत और ज़िम्मेदारी को ध्यान में रखकर पढ़ाई की न्यूनतम योग्यता तय की गई है. तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में B.Tech, BE या डिप्लोमा होना चाहिए, जैसे सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग. कानूनी पदों के लिए, जैसे लीगल असिस्टेंट, LLB डिग्री जरूरी है. वहीं, प्रशासनिक और विशेषज्ञ पदों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, प्लानिंग, आर्किटेक्चर या संबंधित विषयों में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.

वहीं दूसरी ओर, ग्रुप C और D स्तर के पदों, जैसे पटवारी, स्टेनोग्राफर, जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट, माली, MTS आदि के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, आईटीआई सर्टिफिकेट या स्टेनो/टाइपिंग कोर्स मांगा गया है.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

DDA भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का सिलेक्शन एक क्रमिक प्रक्रिया से किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी, जो पद के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) या OMR आधारित हो सकती है. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी, जिसमें उनकी शैक्षणिक और व्यक्तिगत प्रमाण पत्र शामिल होंगे. अंत में, उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए मेडिकल जांच की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के तहत अच्छा वेतन और सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा. बिना शुल्क के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

कैसे करें आवेदन 

DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

'Recruitment 2025' सेक्शन में जाएं. 

अपनी योग्यता अनुसार पद का चयन करें. 

सभी जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करें. 

शुल्क का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें.  

भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट रखें. 

यह भी पढ़ें: DSSSB Vacancy: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर होने जा रही भर्ती, 112400 रुपए तक मिल सकती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

    follow whatsapp