BPSC AEDO Recruitment 2025: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर निकली भर्ती, मिलेगी बढ़िया सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त से 26 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 12:34 PM • 27 Aug 2025

follow google news

BPSC AEDO Recruitment 2025: अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद ख़ास होने वाली है. आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरा मौका पेश किया है. आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (Assistant Education Development Officer - AEDO) के 935 पदों पर बंपर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी जो 26 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार BPSC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी की गई सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य भर में कुल 935 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आयोग ने विभिन्न सामाजिक वर्गों के लिए पद आरक्षित किए हैं. सामान्य वर्ग के लिए सबसे अधिक 374 पद तय किए गए हैं. इसके अलावा अलावा पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 168 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 112 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 150 पद, और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 10 पद आरक्षित हैं. वहीं, ओबीसी (OBC) को 93 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 28 पद आरक्षित किए गए हैं. यह आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार किया गया है ताकि सभी वर्गों को समान अवसर मिल सके.

कितनी मिलेगी सैलरी?

सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपय प्रति माह वेतन दिया जाएगा. बता दें कि यह वेतनमान सरकारी मानदंडों के अनुसार निर्धारित है और इसमें अन्य भत्ते भी शामिल हो सकते हैं.

क्या है ऐज लिमिट?

BPSC की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम ऐज 21 साल तय की गई है. अधिकतम ऐज लिमिट वर्ग के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह लिमिट 37 साल है, जबकि महिलाओं और पिछड़े वर्ग (OBC/BC) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम ऐज 40 साल तय की गई है. वहीं, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 42 साल तक आवेदन करने की अनुमति है. इसके अलावा, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अतिरिक्त ऐज लिमिट में छूट भी प्रदान की जाएगी. 

क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ अन्य निर्धारित पात्रताएं, जैसे शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा अनुभव या योग्यता, आयोग द्वारा तय की गई हो सकती हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना का पूर्ण अध्ययन करना चाहिए. 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

BPSC AEDO भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल तीन पेपर शामिल होंगे, सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन, और सामान्य योग्यता और प्रत्येक पेपर 100 मार्क्स का होगा. सभी प्रश्न एक-एक मार्क के होंगे. खास बात यह है कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यानी हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. चयन में मेरिट पूरी तरह इन तीनों पेपर के प्रदर्शन पर आधारित होगी. 

कहां से करें आवेदन?

उम्मीदवार 27 अगस्त 2025 से BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें ताकि पात्रता, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क और अन्य जानकारी स्पष्ट हो सके.

यह भी पढ़ें: AIIMS Vacancy 2025: एम्स नागपुर में निकली बंपर वैकेंसी, प्रोफेसर समेत कई पदों पर होगी भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी

    follow whatsapp