नए साल में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कुल 540 पद भरे जाएंगे और आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 5 जनवरी 2026 तक चलेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. आपको बता दें कि यह भर्ती GBO स्ट्रीम के लिए है, जिसमें उम्मीदवारों का चयन मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II (MMGS-II), मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III (MMGS-III) और सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-IV (SMG-IV) के लिए किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
जान लें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स
इस भर्ती में पदनाम क्रेडिट ऑफिसर रखा गया है और कुल 540 वैकेंसी उपलब्ध हैं. इस भर्ती में पदों के अनुसार सैलरी 64,820 से 1,20,940 रुपए तक तय की गई है.
अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों की स्क्रूटनी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे. लिखित परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और प्रोफेशनल नॉलेज से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
योग्यता और आयुसीमा
क्रेडिट ऑफिसर (MMGS-II) पद के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास न्यूनतम 3 साल का संबंधित अनुभव होना चाहिए, वहीं MMGS-III के लिए 5 साल और SMG-IV के लिए 8 साल का अनुभव जरूरी है. साथ ही सभी पदों पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है.
आयुसीमा MMGS-II के लिए 25-35 साल, MMGS-III के लिए 28-38 साल और SMG-IV के लिए 30-40 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट मिलेगी.
कैसे करें आवेदन
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in पर जाकर Recruitment सेक्शन में उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें और निर्धारित शुल्क जमा करें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो/हस्ताक्षर स्कैन करके मांगी गई साइज में अपलोड करें.
ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें. इसके बाद फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, शैक्षिक योग्यता और अनुभव सही-सही भरें.
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
आवेदन और अपडेट के लिए बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस SI और ASI की नई भर्ती का ऐलान, इतने पोस्ट निकाले गए, रिजर्वेशन से लेकर सैलरी तक सब जानिए
ADVERTISEMENT









