लेटेस्ट न्यूज़

यूपी पुलिस SI और ASI की नई भर्ती का ऐलान, इतने पोस्ट निकाले गए, रिजर्वेशन से लेकर सैलरी तक सब जानिए

यूपी तक

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस उप निरीक्षक (SI) और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के कुल 537 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 19 जनवरी 2026 तक चलेगी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग का हिस्सा बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस उप निरीक्षक (SI) और सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पदों पर सीधी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने कुल 537 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें गोपनीय, लिपिक और लेखा विभाग के पद शामिल हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इसमें पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी इसके लिए योग्य माने जाएंगे.

यह भी पढ़ें...