उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से जुड़े युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, परिवार कल्याण सहित कई विभागों में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2158 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जनवरी 2026 तय की गई है. बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
UPPSC की इस भर्ती के तहत मेडिकल और हेल्थ से जुड़े कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सबसे ज्यादा 884 पद मेडिकल ऑफिसर (कम्युनिटी हेल्थ) के लिए निकाले गए हैं. इसके अलावा 404 पद वेटरनरी ऑफिसर के हैं. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के लिए कुल 221 पद रखे गए हैं. आयुष विभाग में होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 265 पद और चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) के 168 पद भरे जाएंगे. वहीं डेंटल सर्जन के 157 पद शमिल हैं. इसके साथ ही ड्रग्स इंस्पेक्टर के 26 पद, चिकित्सा अधिकारी (यूनानी) के 25 पद, चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक) के 7 पद और वेटिंग ऑफिसर का 1 पद भी इस भर्ती में शामिल है. यह भर्ती मेडिकल फील्ड के उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता तय की गई है. मेडिकल ऑफिसर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास आयुर्वेद की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही इंडियन मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन और किसी राज्य के आयुर्वेद, यूनानी या एलोपैथिक अस्पताल में कम से कम 6 महीने का कार्य अनुभव होना जरूरी है.
वेटरनरी ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार ने वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री में बैचलर डिग्री पूरी की हो और उत्तर प्रदेश वेटरनरी काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए. वहीं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पद के लिए समाजशास्त्र या किसी अन्य सोशल साइंस विषय में मास्टर डिग्री मांगी गई है. इसके अलावा अन्य पदों की योग्यता से जुड़ी पूरी और सही जानकारी उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं .
आयु सीमा और वेतनमान
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम ऐज 21 साल और अधिकतम ऐज 40 साल तय की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वहीं वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार अच्छा वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती में सैलरी 56100 से लेकर 177500 रुपए प्रति माह तक तय की गई है, जो पद और पे लेवल पर निर्भर करेगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क?
UPPSC भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार शुल्क जमा करना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपए रखा गया है. वहीं एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन अभ्यर्थियों को 65 रुपए शुल्क देना होगा. इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपए तय किया गया है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) जनरेट करें.
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
आवेदन फॉर्म में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें.
फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: रेलवे में 550 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, यहां जानें फुल डिटेल्स
ADVERTISEMENT









