UPRTOU Recruitment: आज के समय में एक स्थिर और सम्मानजनक सरकारी नौकरी पाना युवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है. बढ़ता प्रतिस्पर्धा, सीमित अवसर और टफ सिलेक्शन प्रोसेस के बीच लाखों उम्मीदवार हर साल प्रयास करते हैं. लेकिन सफलता कुछ गिने-चुने लोगों को ही मिलती है. खासकर एजुकेशन के जैसे फील्ड में.वहीं बात करें सरकारी स्तर पर अवसर और भी सीमित होते जा रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU), प्रयागराज ने विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए संविदा आधार पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों की नियुक्ति 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी.
ADVERTISEMENT
1 अगस्त से शुरू हो चुके आवेदन
बता दें कि विश्वविद्यालय ने 1 अगस्त 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर 18 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक विश्वविद्यालय के पते पर भेजना जरूरी है. आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे.
इन पदों पर ही रही भर्ती
भर्ती अभियान के तहत कुल 35 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरा जाएगा। प्रमुख विषयों और पदों की संख्या निम्नलिखित है:
कंप्यूटर साइंस: 5 पद
न्यूट्रिशन, फूड एंड डायटिक्स: 5 पद
एनवायरमेंटल साइंस, मैनेजमेंट: 3-3 पद
स्टेटिस्टिक्स, होम साइंस, कॉमर्स, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, बॉटनी: 2-2 पद
ज्यूलॉजी, फिलॉसफी, बायोकेमिस्ट्री, जियोग्राफी, फिजिक्स, संस्कृत, हिंदी: 1-1 पद
कैसे किया जाएगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (इंटरव्यू) के जरिए किया जाएगा. परीक्षा की तारीख और स्थान की सूचना विश्वविद्यालय बाद में देगा.
ये है योग्यता मानदंड
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ UGC/AICTE/NCTE/RCI अथवा विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार मान्यता प्राप्त योग्यता होनी चाहिए. NET/PhD अनिवार्य है और इसके साथ ही, ओपन और डिस्टेंस एजुकेशन में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दी जाएगी.
वेतन और आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित असिस्टेंट प्रोफेसर को प्रति माह Rs.38,000 का मानदेय दिया जाएगा. यह नियुक्ति पूरी तरह से संविदा आधार (कॉन्ट्रैक्ट बेसिस) पर की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा. सामान्य, ओबीसी और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क Rs.1000 रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क Rs.500 निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान आवेदन पत्र के साथ नियमानुसार करना अनिवार्य होगा.
क्या है आवेदन प्रक्रिया
आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा.
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ संलग्न है, जिसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा: रजिस्ट्रार, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, शांति पुरम्, प्रयागराज – 211021
यह भी पढ़े: यूपी में टीचर्स के लिए खुला जॉब का पिटारा, कई सब्जेक्ट के लिए मांगे गए आवेदन, 38 हजार मिलेगी सैलरी!
ADVERTISEMENT
