लेटेस्ट न्यूज़

बोटैनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर 142 तक बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, इस रूट पर आएंगे ये 8 नए स्टेशन

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा मेट्रो का विस्तार बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक होगा। NMRC ने हाउसिंग मंत्रालय में प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी है. इसमें 8 स्टेशन शामिल हैं और लागत लगभग 2254 करोड़ रुपये है. इससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा यात्रा आसान होगी। जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Noida Metro Expansion: उत्तर प्रदेश की स्मार्ट सिटी नोएडा को मेट्रो कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने एक्वा लाइन के विस्तार की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिया है. अब मेट्रो सेवा बोटेनिकल गार्डन से सीधे सेक्टर-142 तक पहुंचेगी जिससे दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्रालय में इस प्रस्ताव की प्रजेंटेशन हो चुकी है और शुरुआती तौर पर सरकार की तरफ से सकारात्मक संकेत मिल चुके हैं. अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक रहा तो अगले कुछ दिनों में इस परियोजना को आधिकारिक मंजूरी मिल सकती है.

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने हाल ही में हाउसिंग एवं अर्बन अफेयर्स मंत्रालय में इस नए मेट्रो कॉरिडोर को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रजेंटेशन दिया. इस दौरान उन्होंने कॉरिडोर की वायबिलिटी, अनुमानित यात्री संख्या, संभावित लाभ-हानि और कुल लागत जैसे प्रमुख चीजों पर विस्तार से जानकारी दी. प्रस्तावित योजना के तहत कुल 8 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर‑44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर‑97, सेक्टर‑105, सेक्टर‑108, सेक्टर‑93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज. आपको बता दें कि इस रूट का आखिरी स्टेशन सेक्टर‑142 होगा. इसके अलावा इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत Rs.2,254.35 करोड़ आंकी गई है.

किस तरह बढ़ेगी सुविधा?

इस नई रूट के पूरा होने के बाद दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल सेक्टर‑51 मेट्रो स्टेशन पर उतरकर NMRC सेक्टर‑52 स्टेशन तक जाना पड़ता है और इसके बाद परी चौक के लिए मेट्रो पकड़नी पड़ती है. लेकिन इस कॉरिडोर से बोटैनिकल गार्डन से सीधे सेक्टर‑142 तक सफर संभव हो जाएगा और वहां से परी चौक जाना आसान रहेगा. 

यह भी पढ़ें...

क्या है अनुमानित यात्री संख्या

आपको बता दें की इस रूट पर रोजाना 1 से 1.25 लाख यात्रियों के यात्रा करने का अनुमान लगाया गया है. पांच साल पहले तैयार की गई DPR को आधार मानते हुए यह रूट यात्री सुविधा और लोकल पब्लिक ट्रांसपोर्टिंग सुविधाओं में सुधार के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

क्या होगी आगे की प्रक्रिया

हाल ही में केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी लंबे अतिरिक्त मेट्रो रूट को मंजूरी दे दी है. इस ट्रैक पर दो नए स्टेशन, जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाएंगे. बता दें कि बोड़ाकी स्टेशन को एक बड़े टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है जिससे इस क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क की कार्यक्षमता और यात्री सुविधा दोनों को मजबूती मिलेगी. इस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण विस्तार की अनुमानित लागत लगभग Rs.416 करोड़ रखी गई है.

बता दें कि एनएमआरसी अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी पत्र प्राप्त होगा, टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे यात्रियों को जल्द से जल्द इस मेट्रो सेवा का लाभ मिल सके.

यह भी पढ़ें: शादी के 20 साल बाद सर्वेश और रिंकी की जिंदगी में आ गया हाकिम, 4 बच्चों वाले इस परिवार के संग अब जो हुआ, चौंक जाएंगे

    follow whatsapp