लेटेस्ट न्यूज़

बोटैनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर 142 तक बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, इस रूट पर आएंगे ये 8 नए स्टेशन

भूपेंद्र चौधरी

नोएडा मेट्रो का विस्तार बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक होगा। NMRC ने हाउसिंग मंत्रालय में प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी है. इसमें 8 स्टेशन शामिल हैं और लागत लगभग 2254 करोड़ रुपये है. इससे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा यात्रा आसान होगी। जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Noida Metro Expansion: उत्तर प्रदेश की स्मार्ट सिटी नोएडा को मेट्रो कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने एक्वा लाइन के विस्तार की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिया है. अब मेट्रो सेवा बोटेनिकल गार्डन से सीधे सेक्टर-142 तक पहुंचेगी जिससे दिल्ली से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. बता दें कि हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्रालय में इस प्रस्ताव की प्रजेंटेशन हो चुकी है और शुरुआती तौर पर सरकार की तरफ से सकारात्मक संकेत मिल चुके हैं. अगर सब कुछ तय योजना के मुताबिक रहा तो अगले कुछ दिनों में इस परियोजना को आधिकारिक मंजूरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें...