Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम सांगाथेड़ा में भाजपा नेता योगेश रोहिल्ला ने अपने ही परिवार पर गोलियां चला दीं. इस भयावह वारदात में उनके 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश रोहिल्ला ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर गोली चला दी. इस हमले में उनके 10 वर्षीय बेटी श्रद्धा और 4 वर्षीय बेटे देवांश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी नेहा (40) और 6 वर्षीय पुत्र शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. खबर मिली है कि शिवांश की भी मौत हो गई है.
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस इस घटना के पीछे के मकसद और पारिवारिक विवाद की वजहों की जांच कर रही है. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस ने अपराध स्थल को सील कर दिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश डाल रही है.
ADVERTISEMENT
