Kannauj Crime News: कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर ठठिया गांव में रविवार की सुबह एक दलित महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मक्के के खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने जांच के बाद बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही भतीजा ही था. पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी ने महिला संग रेप करने की कोशिश की. मगर महिला के विरोध करने के बाद उसने हत्या को अंजाम दे दिया. खबर में आगे पूरा मामला जानिए.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मृतका शनिवार शाम खेत में खाद-पानी डालने के लिए गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी. सुबह गांव मढ़िया निवासी राम विलास के मक्के के खेत में महिला की खून से सनी लाश पड़ी मिली. शव पर चोटों और धारदार हथियार से हमले के निशान थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: कन्नौज की पप्पी ने देवर के साथ मिलकर पति को जंजीर में जकड़ दिया, ये वीडियो खुद देख लीजिए
जांच में सामने आया कि महिला की शादी तहसीपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई थी जिसकी दो वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. उसके तीन बच्चे हैं. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका की ननद ने अमरपाल नामक युवक का जिक्र किया, जो महिला का भतीजा भी है और उसी दिन खेत पर उसके साथ गया था.
पुलिस ने जब अमरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो शुरू में वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने ज्यादा शराब पी रखी थी और खेत में अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के साथ रेप की कोशिश की. विरोध करने पर उसने पहले महिला से मारपीट की और जब वह बेहोश हो गई, तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ADVERTISEMENT
