कन्नौज की पप्पी ने देवर के साथ मिलकर पति को जंजीर में जकड़ दिया, ये वीडियो खुद देख लीजिए

नीरज श्रीवास्तव

Kannauj viral video: कन्नौज में एक महिला पप्पी ने अपने देवर के साथ मिलकर पति को जंजीरों में जकड़ दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस चौंकाने वाले वीडियो को देख हर कोई हैरान है.

ADVERTISEMENT

A woman named Pappi chained her husband.
A woman named Pappi chained her husband.
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. अवैध संबंधों के शक में एक महिला ने अपने देवर और मां के साथ मिलकर पति को जंजीरों में जकड़ दिया. पति को घर की खिड़की के जंगले से बांधकर घंटों तक कैद में रखा गया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नीचे दिए वीडियो में देखें कैसे पति को जंजीरों में कैद कर रखा गया था

क्या है पूरा मामला?

घटना कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के छछौनापुर गांव की है. पीड़ित बृजेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. शनिवार रात जब वह अपने गांव लौटा, तो उसकी पत्नी पप्पी, उसकी सास रामबेटी और छोटा भाई संतोष कुमार उस पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे. आरोप है कि कहासुनी के बाद तीनों ने मिलकर बृजेश को जंजीरों में जकड़ दिया और घर की खिड़की के जंगले से बांध दिया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मुक्त

सूचना मिलने पर विशुनगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जंजीरों में बंधे बृजेश को छुड़ाया. पहले उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच कराई गई. इसके बाद थाने लाकर उसकी बेड़ियां कटवाई गईं और पूरी घटना की जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें...

पत्नी बोली- आत्महत्या न कर ले, इसलिए बांधा

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और बृजेश ने आत्महत्या की धमकी दी थी. इस पर पत्नी ने उसे रोकने के लिए परिवार के साथ मिलकर बांध दिया. मामला शक और अविश्वास से जुड़ा है. बृजेश कुमार की ओर से पत्नी, सास और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

हालांकि गांव के कुछ सम्मानित लोगों की मौजूदगी में पुलिस थाने पर पति-पत्नी के बीच समझौता भी करा दिया गया. दोनों ने एक-दूसरे की बात मानकर साथ रहने की बात कही है.

    follow whatsapp