महंगी विदेशी ब्रांड की शराब बोतलों में नकली माल... गाजियाबाद का ये सीन देख ड्रिंक के शौकीन लोग हिल जाएंगे

अगर आप विदेशी ब्रांड की महंगी शराब के शौकीन हैं तो गाजियाबाद में आबकारी विभाग का यह खुलासा आपको चौंका देगा. आबकारी विभाग ने गाजियाबाद में चल रहे एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है.

fake liquor in expensive bottles

मयंक गौड़

10 Nov 2025 (अपडेटेड: 10 Nov 2025, 05:24 PM)

follow google news

अगर आप विदेशी ब्रांड की महंगी शराब के शौकीन हैं तो गाजियाबाद में आबकारी विभाग का यह खुलासा आपको चौंका देगा. आबकारी विभाग ने गाजियाबाद में चल रहे एक बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. यहां एक गिरोह सस्ती और तस्करी वाली शराब को महंगे विदेशी ब्रांडों की खाली बोतलों में भरकर बेचने का काम बड़े पैमाने पर कर रहा था. हैरानी की बात यह है कि यह अवैध कारोबार आबकारी विभाग की ओर से आवंटित एक मॉडल शॉप से ही चल रहा था और इसमें वहीं के कर्मचारी लिप्त पाए गए.

यह भी पढ़ें...

सस्ती चंडीगढ़ वाली शराब, महंगे ब्रांड की पैकिंग

यह कार्रवाई थाना कविनगर क्षेत्र में हुई. इस मामले में प्रदीप शर्मा नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया गया है. पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह चंडीगढ़ राज्य में बिकने वाली सस्ती '999 पावर स्टार' ब्रांड की विदेशी मदिरा की तस्करी करके मेरठ और गाजियाबाद लाता था. इसके बाद वह इसी सस्ती शराब को महंगी ब्रांड की खाली बोतलों में भरकर, नकली ढक्कन लगा विदेशी शराब के नाम पर बेचता था और मोटा मुनाफा कमाता था. प्रदीप ने बताया कि उसे नकली ढक्कनों की सप्लाई दिलावर सैनी से मिलती थी. दिलावर पहले भी अवैध शराब के मामलों में जेल जा चुका है.

मॉडल शॉप से चल रहा था गोरखधंधा

प्रदीप की निशानदेही पर आबकारी विभाग ने गाजियाबाद के शास्त्री नगर स्थित रजापुर मॉडल शॉप पर छापा मारा. छापेमारी में मॉडल शॉप के तीन कर्मचारी कुलदीप, भानु प्रताप सिंह और नवी हुसैन इस अवैध कारोबार में लिप्त पाए गए और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए. इस छापेमारी में महंगे ब्रांड की 75 मिलावटी बोतलें बरामद हुईं.

आबकारी विभाग ने गिरफ्तार चारों अभियुक्तों, सप्लायर दिलावर सैनी और मॉडल शॉप की अनुज्ञापिनी पल्लवी राय के खिलाफ आबकारी अधिनियम और कॉपीराइट अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. विभाग ने मॉडल शॉप के अनुज्ञापन (लाइसेंस) को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. सप्लायर दिलावर सैनी के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बाथरूम अंदर से बंद कर नहा रही थी सातवीं की मानवी, डेढ़ घंटे बाद खुला दरवाजा तो इस हाल में मिली

 

    follow whatsapp