लेटेस्ट न्यूज़

बाथरूम अंदर से बंद कर नहा रही थी सातवीं की मानवी, डेढ़ घंटे बाद खुला दरवाजा तो इस हाल में मिली

अकरम खान

मानवी शिवाजीपुरम कॉलोनी में ओएलएफ स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा है. वह हर दिन की तरह आज सुबह भी गीजर ऑन कर अपने बाथरूम में नहा रही थी. इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Aligarh News
Aligarh News
social share
google news

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं.अलीगढ़ के शिवाजीपुरम कॉलोनी की रहने वाली कक्षा सातवीं की मानवी भी गीजर चालू कर अपने बाथरूम में नहा रही थी. लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इसी गीजर की वजह से उसकी मौत हो जाएगी. हर रोज की तरह नहाते वक्त मानवी ने अपने बाथरूम में लगा गीजर ऑन कर रखा था. इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मानवी शिवाजीपुरम कॉलोनी में ओएलएफ स्कूल की कक्षा सातवीं की छात्रा है. वह हर दिन की तरह आज सुबह भी गीजर ऑन कर अपने बाथरूम में नहा रही थी. इस दौरान दम घुटने से उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त मानवी के पिता राजस्थान में ड्यूटी कर रहे थे. मानवी के पिता आर्मी में हैं. वहीं उसकी मां नीतू सिंह सासनी के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले यानी शनिवार के दिन ही मानवी ने अपना जन्मदिन परिवार वालों के साथ मनाया था. ऐसे में आज सुबह मिली इस घटना ने परिवार को तोड़कर रख दिया है. 

मानवी के पड़ोसी ने बात करते हुए बताया कि यह घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है. बच्ची डेढ़ घंटे से बाथरूम का दरवाजा नहीं खोल रही थी. ऐसे में उसकी मां ने बाहर आकर बोला कि ना जानें क्यों मानवी अंदर से जवाब नहीं दे रही और ना ही दरवाजा खोल रही है. पड़ोसी के मुताबिक, इसके बाद उन्होंने एक कारपेंटर को भेजा जिसने जाकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो मानवी अंदर बेहोश पड़ी हुई थी. इसके बाद बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पड़ोसी के मुताबिक गीजर का गैस लीक होने की वजह से ही बच्ची का दम घुट गया हो और उसकी मौत हो गई होगी.  फिलहाल मानवी की खबर सुनकर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आसपास के लोग भी उसकी मौत से सदमें में हैं.

यह भी पढ़ें...


गीजर से नहाते वक्त क्या सावधानी अपनानी चाहिए

  1. अगर आपके पास गैस गीजर है तो बाथरूम में हमेशा वेंटिलेशन (हवा आने-जाने की व्यवस्था) सुनिश्चित करें.
  2. गैस गीजर जलने पर कार्बन मोनोऑक्साइड नामक जहरीली, गंधहीन गैस छोड़ता है. बंद जगह में यह गैस जमा होकर दम घुटने या मौत का कारण बन सकती है.
  3. सुनिश्चित करें कि गीजर की वायरिंग और ईयरथिंग सही है। कोई भी खराबी होने पर करंट लगने का खतरा रहता है.
  4. नहाने से पहले ही गीजर को बंद कर दें और प्लग निकाल दें. गीजर को ऑन रखकर नहाना खतरनाक हो सकता है.
  5. गीजर का तापमान 50°C से 60°C के बीच रखें. बहुत ज्यादा गर्म पानी से त्वचा जल सकती है.
  6. बच्चों को कभी भी अकेले गीजर ऑन करके नहलाने न दें.
  7. गीजर की समय-समय पर किसी पेशेवर इलेक्ट्रीशियन या तकनीशियन से जांच कराएं.
  8. गैस गीजर के फ्लेम (लौ) और वेंट पाइप की सफाई और जांच नियमित रूप से कराएं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ जेल के हाईप्रोफाइल कैदी अनुभव मित्तल ने सिपाही के फोन से जज को कैसे भेजा धमकी वाला मेल? गजब का दिमाग लगाया

 

    follow whatsapp