बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म गदर तो हर किसी को याद होगी. इस फिल्म में सनी देओल का एक्शन अवतार हर किसी को पसंद आया था. सनी देओल की गदर के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई जिसे फैंस का खूब प्यार मिला. गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म का नाम भी गदर ही था. ये फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह एक्शन करते हुए दिखे थे. पवन सिंह के साथ लीड रोल में निधि झा थीं.
ADVERTISEMENT
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने कई सुपरहिट गाने और फिल्मों से लोगों का दिल जीता है. उनकी एक्शन फिल्मों की वजह से लोग उन्हें पावर स्टार भी बुलाते हैं. पवन सिंह 2018 से पहले गायकी में रुचि रखते थे. लेकिन उसके बाद वह अभिनेता के रूप में भी दिखाई देने लगे. उनकी कई फिल्में लोगों को पसंद भी आई और कुछ ब्लॉकबस्टर भी रहीं. इस बीच रिलीज हुई फिल्म गदर भी सुपरहिट रही. भोजपुरी फिल्म गदर में पवन सिंह के साथ निधि झा नजर आई थीं. दोनों की ये जोड़ी भी पर्दे पर हिट रही. इस फिल्म के गानें भी सुपरहिट रहे हैं. अब तक इस फिल्म को 53 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह की गदर साल 2016 में 6 जुलाई को रिलीज हुई थी. इस फिल्म पवन सिंह एक्शन हीरो के रुप में नजर आए थे. बड़े पर्दे पर पवन सिंह के साथ निधि झा की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. यह एक ब्लॉकब्लस्टर मूवी थी जिसके निर्माता भुपिंदर विजय सिंह और संतोष सिंह थेऔर निर्देशन रामकांत प्रसाद ने किया था. अगर आप यह फिल्म देखना चाहते हैं तो यह आपको यूट्यूब चैनल के वेव म्यूजिक पर मिल जाएगी. बता दें कि इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों देशों की सरकारी एजेंसियां रॉ और आईएसआई हर पल एक दूसरे पर नजर रखते हैं. वहीं पवन सिंह एक ऐसे रोल में हैं जो प्यार का संदेश देना चाहते हैं.
(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रही लक्की बंसल ने लिखा है.)
ADVERTISEMENT
