Hungama in Pawan Singh Program: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह का क्रेज हर किसी को पता है. पवन सिंह को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ बेकाबू हो जाती है. हाल ही में पवन सिंह गोरखपुर में आयोजित 'गोरखपुर महोत्सव' में पहुंचे थे. इस दौरान पावरस्टार को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. बस फिर क्या था जैसे ही पावरस्टार पवन सिंह की परफॉर्मेंस शुरू हुई फैंस बेकाबू हो गए. हालात इतने बिगड़ गए कि भगदड़ मच गई और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
ADVERTISEMENT
यहां देखें पूरा वीडियो
12 जनवरी की रात को गोरखपुर महोत्सव का पंडाल पवन सिंह के गानों से गूंज रहा था. मंच पर पवन सिंह के साथ स्थानीय सांसद और अभिनेता रवि किशन भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जैसे ही पवन सिंह के जन्मदिन का केक काटना शुरू किया सामने मौजूद फैंस बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे. प्रशंसकों के बीच सुपरस्टार की एक झलक पाने की होड़ मच गई जो देखते ही देखते भगदड़ में बदल गई. भीड़ को बेकाबू होते देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. मंच की सुरक्षा और भगदड़ रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं. इस दौरान वहां मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी के बीच पंडाल में रखी दर्जनों कुर्सियां टूट गईं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर रहे हैं और कुर्सियां फेंकी जा रही हैं.
भगदड़ के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी पंडाल के आगे के हिस्से में मौजूद महिलाओं और बच्चों को हुई. अव्यवस्था के चलते कई लोग चोटिल भी हुए हैं. कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के दावे भीड़ के दबाव के आगे बौने साबित हुए. पुलिस के बल प्रयोग के बाद काफी मशक्कत से भीड़ को तितर-बितर किया गया. लेकिन तब तक पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुकी थी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भीड़ का शोर, टूटती कुर्सियां और पुलिस की कार्रवाई साफ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: दीपक ने जैकेट के अंदर से निकाला फनधारी सांप और बोला- इसी ने मुझे काटा... जहरीले कोबरा को लेकर पहुंचा अस्पताल
ADVERTISEMENT









