दीपक ने जैकेट के अंदर से निकाला फनधारी सांप और बोला- इसी ने मुझे काटा... जहरीले कोबरा को लेकर पहुंचा अस्पताल
Mathura Viral News: मथुरा जिला अस्पताल से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सांप के काटने पर शख्स उसे जेब में लेकर इलाज कराने पहुंचा. डॉक्टर के मना करने पर अस्पताल के बाहर उसने अपना ई-रिक्शा खड़ा कर जाम लगाने की कोशिश की.
ADVERTISEMENT

Photo: Deepak
Mathura Viral News: मथुरा के जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मरीज जैकेट की जेब में सांप लेकर डॉक्टरों के पास इलाज कराने पहुंच गया. यह शख्स कोई सपेरा नहीं बल्कि एक ई-रिक्शा चालक है जिसे उसी सांप ने काट लिया था. इस दौरान अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की वजह यह थी कि शख्स सांप को छोड़ने को तैयार नहीं थी. पुलिस के आने बाद मामला सुलझाया गया.









