भोजपुरी सुपरस्टार के साथ धांसू लग रही जोड़ी, कौन हैं ये सना सुल्तान, क्या है इनकी कहानी?

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह अपने नए हिंदी वेडिंग एंथम ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ को लेकर चर्चा में हैं. इस गाने में उनके साथ बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान नजर आ रही हैं, जिनकी ताजा जोड़ी और शानदार केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

यूपी तक

• 08:40 AM • 21 Nov 2025

follow google news

भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए हिंदी गाने 'ले जाएंगे तेरे सजना' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मोस्ट अवेटेड वेडिंग एंथम में पवन सिंह के साथ सना सुल्तान की जोड़ी खूब जम रही है. सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. इस गाने के रिलीज होते ही वह भी सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गई हैं. गाने में पवन सिंह को दूल्हा और सना सुल्तान को उनकी दुल्हन के रूप में दिखाया गया है. फैंस को पवन सिंह को हिंदी गाने पर झूमते हुए देखकर काफी खुशी हो रही है और सना के साथ उनकी केमिस्ट्री को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं सना सुल्तान? 'आला गर्ल' से एक्ट्रेस बनने तक का सफर

सना सुल्तान खान को क्वीन खान के नाम से भी जाना जाता है. सना एक एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. सना ने अपने करियर की शुरुआत एक ब्लॉगर के रूप में की थी. वह 2014-2015 के आसपास डब्समैश वीडियो बनाकर बहुत जल्दी लोकप्रिय हुईं. इसके बाद उन्होंने टिकटॉक पर लिप सिंकिंग वीडियो बनाना शुरू किया. ये भी खूब ट्रेंड हुए और उनके फॉलोअर्स बढ़ते चले गए. सोशल मीडिया के बाद सना ने मॉडलिंग शुरू की और कई प्रिंट विज्ञापनों में दिखीं. 

सना सुल्तान को 2019 में UC Miss Cricket का खिताब जीतने के बाद न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर भी फीचर किया गया था. सना 'दिलवाले' और 'गुस्ताखी' जैसे म्यूजिक वीडियो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.

बिग बॉस ओटीटी में भी दिखीं

सना सुल्तान को बिग बॉस ओटीटी 3 में देखा गया था. शो में उनके उर्दू बोलने के तरीके की काफी तारीफ हुई थी और इसी से उन्हें 'आला गर्ल' का उपनाम मिला. बिग बॉस से बाहर आने के कुछ समय बाद उन्होंने नवंबर 2024 में मोहम्मद वाजिद से शादी कर ली.

पवन सिंह और सना सुल्तान की धांसू जोड़ी

पवन सिंह और पलक मुच्छल की आवाज़ में रिलीज़ हुआ यह गाना वेडिंग सीज़न का नया एंथम बनने के लिए तैयार है. फैंस का मानना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के बाद पवन सिंह अब बॉलीवुड में भी जोरदार धमाका करने को तैयार हैं. सना सुल्तान संग उनकी फ्रेश केमिस्ट्री ने इस गाने को तुरंत हिट बना दिया है.

यहां नीचे देखें वीडियो सॉन्ग

यह भी पढ़ें: UP Weather update: कानपुर से लेकर मेरठ तक गिरा टेंप्रेचेर, यूपी में शीतलहर-कोहरे को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

    follow whatsapp