UP Weather update: कानपुर से लेकर मेरठ तक गिरा टेंप्रेचेर, यूपी में शीतलहर-कोहरे को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट
यूपी में ठंड बढ़ी. कानपुर नगर (10.4°C) रहा सबसे ठंडा. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान गिरने का अनुमान.
ADVERTISEMENT

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार गिरते टेंप्रेचर की वजह से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर तेजी से बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों में कानपुर नगर प्रदेश में सबसे ठंडी जगह के रूप में सामने आया है. यहां न्यूनतम तापमान 10.4°C रहा. ये सामान्य से 3.0°C नीचे है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी किया है कि उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे बना रहेगा. इसकी वजह से रात में ठंड और अधिक तेज महसूस होगी.
कानपुर, मेरठ और इटावा जैसे प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे जाने के कारण सुबह और शाम की ठंड ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित करनी शुरू कर दी है. यहां नीचे मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी न्यूनतम तापमान वाली जगहों की लिस्ट देखी जा सकती है.
पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान
1.कानपुर नगर 10.4 (-3.0)
2.इटावा 11.0 (-2.2)
3.बुलंदशहर 11.0 (NA)
4.बाराबंकी 11.0 (-2.5)
5.मेरठ 11.2 (-0.2)
यह भी पढ़ें...
यूपी के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है. इसी क्रम में शाहजहांपुर में अधिकतम तापमान 29.6°C दर्ज किया गया. यहां नीचे मौसम विज्ञान विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी अधिकतम तापमान वाली जगहों की लिस्ट देखी जा सकती है.
पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
1.शाहजहांपुर 29.6 (2.4)
2.कानपुर IAF 28.4 (NA)
3. वाराणसी एयरपोर्ट 28.3 (-0.9)
4. गोरखपुर 28.3 (-0.3)
5.बहराइच 28.2 (0.1)
IMD ने जारी किया कोल्ड वेव अलर्ट
आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सुबह की ठंड बढ़ी है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में अगले हफ्ते शीतलहर की स्थिति बन सकती है. 21 और 22 नवंबर को एमपी के पश्चिमी जिलों में शीतलहर की आशंका है. इसके बाद तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी हो सकती है. राजधानी दिल्ली में 21-22 नवंबर से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी और हफ्ते के आखिर में रात के तापमान में 2-3°C तक की गिरावट होने की संभावना है. सुबह के समय हल्की कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. आसपास के प्रदेशों के मौसम का असर यूपी के मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा.











