रक्षाबंधन स्पेशल निरहुआ का गाना 'प्यारी बहिनिया'हो रहा वायरल, लूप में सुन रहे लोग, जानें कौन है इसका सिंगर

रक्षाबंधन की धूम इंटरनेट पर भी छाई हुई है जिसके चलते भोजपुरी की एक पुरानी फिल्म 'जिगर' का गाना 'प्यारी बहिनिया' वायरल हो रहा है. यह गाना दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का है. 'प्यारी बहिनिया'गाना वायरल होते ही एक बार फिर से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.

Rakhi Special Song

यूपी तक

• 11:21 AM • 05 Aug 2025

follow google news

दुनिया भर में मनाए जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई प्यार से उपहार देकर उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं. इस शुभ दिन कि रौनक बाजारों से लेकर देश भर में दिखाई दे रही है. इस त्योहार की धूम इंटरनेट पर भी छाई हुई है जिसके चलते भोजपुरी की एक पुरानी फिल्म 'जिगर' का गाना 'प्यारी बहिनिया' वायरल हो रहा है. यह गाना दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का है. 'प्यारी बहिनिया'गाना वायरल होते ही एक बार फिर से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है.

यह भी पढ़ें...

भोजपुरी फिल्म 'जिगर' एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स से भरपूर फिल्म थी. वहीं इसके सारे गाने भी एक से बढ़कर एक हिट थे. यही वजह है कि ये फिल्म सुपरहिट थी. इस फिल्म के लीड रोल में दिनेश लाल यादव और अंजना सिंह थे. इसके निर्माता उपेंद्र सिंह थे और निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया था.ऐसे में रक्षा बंधन के धूम के बीच इस फिल्म का गाना 'प्यारी बहिनिया' एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने को सुनकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस गाने को लोग लूप में सुन रहे हैं.

ये हैं गाने के सिंगर 

भोजपुरी की मशहूर गायिका कल्पना ने 'प्यारी बहिनिया' गाने को आवाज दी है. साथ में आलोक कुमार और चंदन झा ने भी इसके गीत गाए हैं. इसके बोल लिखे हैं लोकप्रिय गीतकार प्यारे लाल यादव ने जबकि संगीत दिया है अविनाश झा 'घुंघरू'ने. यह गाना Team Films Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है और दर्शकों का दिल जीत रहा है. 

(इस खबर को यूपी Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं लक्की बंसल ने लिखा है).

    follow whatsapp