सावन में ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल यादव का कावड़ गीत 'पूरा दुनिया के बॉस', भर-भरकर मिल रहे इसे व्यूज

सावन का पावन महीने में खेसारी लाल यादव का नया गाना चर्चा का विषय बना हुआ है. खेसारी ने हाल ही में अपना नया कावड़ गीत 'पूरा दुनिया के बॉस' रिलीज किया है. खेसारी का ये लेटेस्ट गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Khesari Lal Yadav

दीक्षा सिंह

• 07:54 PM • 25 Jul 2025

follow google news

सावन का पावन महीने में खेसारी लाल यादव का नया गाना चर्चा का विषय बना हुआ है. खेसारी ने हाल ही में अपना नया कावड़ गीत 'पूरा दुनिया के बॉस' रिलीज किया है. खेसारी का ये लेटेस्ट गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रिलीज होते ही इसे 54 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि इस गाने को टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें...

हर साल सावन के महीने में खेसारी लाल यादव अपने भक्ति गीतों से धूम मचाते हैं और इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया है. 'पूरा दुनिया के बॉस' गीत को दर्शकों से भर-भरकर प्यार मिल रहा है. खेसारी लाल यादव की दमदार आवाज और उनका अनोखा अंदाज हमेशा से ही उनके गानों की खासियत रहा है. इस कांवड़ गीत में भी उन्होंने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है जिससे गीत सीधे दिल को छू रहा है. यही वजह है कि इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं और इसे लाखों में व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि 'पूरा दुनिया के बॉस' गाने को टी सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. साथ में लिखा है, 'आ गइल बा धमाका लेके! अब हर कोना बोलेगा–ई बा असली बॉस। सुनीं, शेयर करीं आ मजा लूटीं! इस गाने को खेसारी लाल यादव और राज नंदिनी सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैंऔर म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है.

ये भी पढ़ें: निरहुआ के साथ बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अब कहां गायब हैं?

 

    follow whatsapp