निरहुआ के साथ बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अब कहां गायब हैं?
निरहुआ के साथ एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा देती थी. इन दोनों ने बैक-टू-बैक कई सुपरहिट फिल्में दीं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते थे.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा था जब सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा देती थी. इन दोनों ने बैक-टू-बैक कई सुपरहिट फिल्में दीं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से पाखी हेगड़े फिल्मी पर्दे से लगभग गायब सी हो गई हैं जिससे उनके फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर उनकी पसंदीदा अभिनेत्री अब कहां हैं और क्या कर रही हैं?
भोजपुरी सिनेमा से टीवी और बिजनेस तक का सफर
पाखी हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत डीडी नेशनल के टीवी सीरियल 'मैं बनूंगी मिस इंडिया' (2004) से की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान भोजपुरी सिनेमा से मिली. उन्होंने 'निरहुआ रिक्शावाला' (2007) जैसी फिल्मों से निरहुआ के साथ अपनी सफल जोड़ी बनाई जिसने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया.
प्रोफेशनल के साथ-साथ पाखी हेगड़े ने अपने पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाखी का पति से तलाक हो चुका है और वो अपनी बेटियों की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. पाखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में उन्होंने अपनी बेटियों के बारे में नहीं बताया था ताकि काम मिलने में कोई दिक्कत न हो. लेकिन बाद में जब वह सफल हुईं तो उन्हें कुछ छिपाने की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ें...
वर्तमान में क्या कर रही हैं पाखी हेगड़े?
पाखी हेगड़े ने फिल्म एंड फिनांस कंपनी शुरू की है और रियल एस्टेट में भी निवेश की हैं. पाखी स्टेज शोज और इवेंट्स में अपना जलवा बिखेरती हुई भी दिख जाती हैं.पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. पाखी हेगड़े अब अपने बिजनेस पर फोकस करती हैं और फिल्म इंडस्ट्री से पिछले कुछ सालों से दूर हैं.