बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी के सुपरस्टार्स रवि किशन और खेसारी लाल यादव के बाद अब पवन सिंह की भी एंट्री हो चुकी है. हाल ही में छपरा से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने पावर स्टार पवन सिंह को नचनिया कह दिया था. अब इसपर बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह का रिएक्शन सामने आया है. पवन सिंह ने कहा कि नचनिया कोई खराब शब्द थोड़ी है. भगवान शंकर ने भी नृत्य किया है तो उसे क्या बोलेंगे.
ADVERTISEMENT
खेसारी को लेकर पवन सिंह ने ये कहा
न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में जब पवन सिंह से खेसारी के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पहले हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि 'खेसारी ने बोला है नचनिया?' इसके बाद उन्होंने इस विवाद पर ज्यादा प्रतिक्रिया न देने की बात कही. पवन सिंह ने अपने तर्क में कहा कि भोजपुरी या हिंदी ऐसी भाषाएं हैं जहां हर शब्द का डबल मीनिंग निकाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी के मुंह से अगर जुबान फिसल ही गई है, नचनिया शब्द निकल ही गया तो इसपर ज्यादा रिएक्ट नहीं करना चाहिए.'
पवन सिंह ने आगे कहा कि 'नचनिया कोई खराब शब्द थोड़ी है. भगवान शंकर ने भी नृत्य किया है तो उसे क्या बोलेंगे?' उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति इस शब्द को किस एंगल से लेता है. पवन सिंह ने अपनी भोजपुरी भाषा को एनर्जेटिक और मीठी बताते हुए कहा कि जो भी यह भाषा बोलेगा उसके अंदर एनर्जी आ ही जाएगी.
पत्नी ज्योति सिंह ने भी खेसारी को लेकर ये सब कहा
पवन सिंह खुद बिहार से बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. हालांकि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं और उन्होंने भी खेसारी के इस कमेंट की कड़ी आलोचना की है. ज्योति सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति मेहनत करके आगे बढ़ता है और ऐसे ही किसी को नचनिया नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि 'आप नचनिया बोल रहे हैं तो आप तमाम कलाकारों को बेइज्जत कर रहे हैं. जबकि आप उन्हीं के गाने सुनते हैं जब आपको भीड़ चाहिए होगी, चुनाव प्रचार करना हो, लोगों को इकट्ठा करने के लिए आप उन्हीं कलाकारों को बुलाते हैं.' इस दौरान ज्योति सिंह ने ये भी कहा कि कलाकार नचनिया नहीं होते, वे लोगों का मनोरंजन करते हैं.
ये भी पढ़ें: खेसारी और रवि किशन की लड़ाई के बीच ये कौन सा वीडियो हो रहा वायरल, सोशल मीडिया पर मौज ले रहे लोग
ADVERTISEMENT









