UP Weather Update: यूपी में 23 जुलाई को इन जिलों में होगी बारिश, मॉनसून के फिर से एक्टिव होने की डेट सामने आई

UP Weather Update: यूपी में 23 जुलाई को सिर्फ वेस्ट और ईस्ट यूपी में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. IMD ने यूपी में मॉनसून के फिर से एक्टिव होने की भी जानकारी दी है.

UP Weather Update

हर्ष वर्धन

• 07:21 PM • 22 Jul 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने एक बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि 23 जुलाई को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि, असली खेल 24 जुलाई से शुरू होगा जब मॉनसून अपनी गतिविधियां तेज करेगा और 25 जुलाई के बाद तो यह अपना विकराल रूप दिखाएगा. यानी, पश्चिमी और पूर्वी यूपी सहित प्रदेश के कई और इलाकों में 25 जुलाई से भारी बारिश का नया दौर देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें...

23 जुलाई को पश्चिमी और बुंदेलखंड में हल्की से मध्यम बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उनके अनुसार, आगामी दिनों में प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. हालांकि, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद कम है, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है.

पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना वाले जिले (23 जुलाई):

  • सहारनपुर
  • शामली
  • मुजफ्फरनगर
  • बिजनौर
  • मुरादाबाद
  • बागपत
  • मेरठ
  • अमरोहा
  • रामपुर
  • बरेली समेत इसके आसपास के जिले.

 

बुंदेलखंड में बारिश की संभावना वाले जिले (23 जुलाई):

  • झांसी
  • ललितपुर
  • जालौन
  • हमीरपुर
  • महोबा
  • बांदा
  • चित्रकूट

मॉनसून की सक्रियता में वृद्धि

IMD वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने यह भी जानकारी दी कि 24 जुलाई से मॉनसून की गतिविधि फिर एक बार पूरे उत्तर प्रदेश में बढ़ेगी. इसके बाद, 25 जुलाई के उपरांत मॉनसून अपना अधिक विकराल रूप दिखा सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी सहित सूबे के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का 'हाई अलर्ट', इन जिलों में आज होगी भयंकर बारिश, अगले 2 दिन ऐसा रहेगा हाल 

 

    follow whatsapp