बेटी की शादी से पहले अलीगढ़ से अपने दामाद को लेकर भागी सास की लोकेशन पता चल गई! यहां पर हैं दोनों

UP News: अलीगढ़ में एक मां अपनी बेटी की शादी से पहले ही अपने होने वाले दामाद के साथ भाग निकली. अब प्रेमी सास और दामाद का मामला चर्चाओं में बना हुआ है. इसी बीच इस मामले में पुलिस को अहम बात पता चली है.

UP News

यूपी तक

• 11:57 AM • 10 Apr 2025

follow google news

UP News: अलीगढ़ में अपनी बेटी की शादी से 9 दिन पहले अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास कहां है? प्रेमी सास और दामाद कहां छुपे हुए हैं? इसका पता पुलिस  लगा रही है. अब इस मामले को लेकर अलीगढ़ पुलिस के हाथ अहम जानकारी लगी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि दामाद अपनी सास को लेकर अलीगढ़ से उत्तराखंड गया है. प्रेमी सास और दामाद फिलहाल उत्तराखंड में हैं. 

यह भी पढ़ें...

पता चला है कि सास और दामाद उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं. दरअसल राहुल पहले रुद्रपुर में जॉब करता था. ऐसे में ये दोनों अलीगढ़ से भागकर वहीं गए हैं. फिलहाल पुलिस की एक टीम अलीगढ़ से उत्तराखंड रवाना हो गई है.

दामाद सास को लेकर उत्तराखंड गया

दरअसल ये चौंका देने वाला मामला अलीगढ़ से सामने आया था. यहां रहने वाले जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 17 अप्रैल के दिन राहुल नाम के युवक के साथ थी. मगर शादी से 9 दिन पहले ही शिवानी की मां और राहुल अचानक गायब हो गए थे. फिर सामने आया था कि युवक का अपनी होने वाली सास के साथ ही अफेयर हो गया था और दोनों प्यार में डूब गए थे. इसके बाद महिला अपनी बेटी के होने वाले पति यानी अपने दामाद के साथ ही भाग गई थी.

बेटी शिवानी ने बताया था कि उसकी मां घर से 3 लाख 50 हजार का सोना-चांदी, जेवरात और घर में शादी के लिए रखे 5 लाख रुपये लेकर भागी हैं. शिवानी का कहना था कि उसकी मां ने घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े हैं. पाई-पाई लेकर मां उसके होने वाले पति राहुल के साथ फरार हो गईं हैं.

ये भी पढ़ें: 8 महीने से दिल्ली की सबीना फर्रुखाबाद के विजय के घर क्या कर रही थी? अब सुमन बनी मुस्लिम लड़की तो गजब बात पता चली

इस मामले में महिला के पति जितेंद्र पुलिस के पास गया था और महिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.  महिला के पति का कहना था कि पुलिस उसकी पत्नी को पकड़कर परिवार के सामने लाए. दूसरी तरफ महिला की बेटी शिवानी का कहना था कि उसे और उसके परिवार को अब सिर्फ सेना-चांदी, जेवरात और पैसा चाहिए, जो उसकी मां घर से लेकर गई हैं. अब उसका उसकी मां से कोई संबंध नहीं है. वह जीए या मरे, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

सास-दामाद करते थे फोन पर खूब बात

मामले में ये भी सामने आया था कि बेटी का रिश्ता राहुल के साथ तय होने के बाद से ही सास और होने वाले दामाद के बीच फोन पर काफी बातें शुरू हो गई थीं. सास ने हाल ही में होने वाले दामाद राहुल को स्मार्टफोन भी गिफ्ट किया था. 

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में बेटी की शादी से 9 दिन पहले सास अपने होने वाले दामाद संग फरार, अब उसके पति और बेटी ने ये बोला

    follow whatsapp