8 महीने से दिल्ली की सबीना फर्रुखाबाद के विजय के घर क्या कर रही थी? अब सुमन बनी मुस्लिम लड़की तो गजब बात पता चली
UP News: फर्रुखाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विजय और सबीना की कहानी चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल सबीना अब सुमन बन गई है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: प्यार के आगे धर्म की दीवार तोड़ते हुए सबीना सुमन बन गई और अपने प्रेमी विजय से शादी कर ली. विजय के प्यार में पढ़कर सबीना ने इस्लाम भी छोड़ दिया और हिंदू धर्म अपना लिया. अब सबीना (सुमन) और विजय की लव स्टोरी चर्चाओं में आ गई है. ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सामने आया है.









