घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े…मां हुई होने वाले दामाद के साथ फरार तो बेटी हो गई भयंकर फायर और लिया बड़ा फैसला
UP News: क्या कोई सास अपने ही दामाद को दिल दे सकती है और उसके साथ भाग सकती है? अलीगढ़ में जो हुआ है, उसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक महिला अपने होने वाले दामाग के साथ फरार हो गई. बेटी की शादी 16 अप्रैल के दिन होनी थी. इस घटना ने बेटी को हिला कर रख दिया है. अब बेटी ने बड़ा फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गजब हो गया. यहां रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक मां अपने होने वाली दामाद के साथ ही भाग गई. मां ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल के दिन उसकी बेटी की शादी थी. जिस लड़के के साथ उसकी बेटी की शादी होनी थी, मां उसी को अपना दिल दे बैठी और उसी के साथ भाग निकली.









