अपने दामाद से कितनी बड़ी है उसे भगाने वाली सास सपना देवी? पहली बार असली उम्र पता चली

Aligarh News: अलीगढ़ में 39 साल की सपना देवी अपनी बेटी के भावी दामाद 25 वर्षीय राहुल के साथ शादी से पहले फरार हो गई थीं. अब दोनों लौट आए हैं और शादी की इच्छा जताई है. मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.

तस्वीर में सपना देवी और राहुल

हर्ष वर्धन

17 Apr 2025 (अपडेटेड: 17 Apr 2025, 07:14 PM)

follow google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, यहां की रहने वाली सपना देवी नाम की और राहुल नामक युवक फरार हो गए थे, जो अब वापस आ गए हैं. अब आपके मन में सवाल आएगा कि इसमें आश्चर्यजनक बात क्या है? तो आपको बता दें कि राहुल, सपना का भावी दामाद था. सपना देवी की बेटी की 16 अप्रैल को राहुल से शादी होनी थी और इससे पहले ही वह अपने भावी दामाद को लेकर फरार हो गई थी. दोनों के भागने के बाद खबर तेजी से वायरल हो गई. वापस लौटकर खुद दोनों ने बताया कि उन्हें खबरों के माध्यम से पता चला था कि उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. पर आप क्या जानते हैं कि भावी दामाद राहुल और सास सपना देवी की उम्र में कितना फर्क है?

यह भी पढ़ें...

तो आपको बता दें कि सास सपना देवी की उम्र 39 साल है जबकि भावी दामाद राहुल की उम्र 25 साल बताई जा रही है. इस हिसाब से दोनों के बीच करीब 14 साल का फर्क है. 

वापस आकर सपना ने क्या कहा?

16 अप्रैल को वापस लौटी सपना ने राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, "यह कोई अल्पकालिक संबंध नहीं है. यह जीवन भर चलने वाला रिश्ता है."

राहुल अब करना चाहता है सपना से शादी

राहुल ने दावा किया कि उसने सपना की हालत को देखते हुए यह कदम उठाया. राहुल ने कहा, "सपना ने मुझे बताया कि उसका परिवार उसे परेशान कर रहा है और वह आत्महत्या करने के बारे में भी सोच रही है. मैं उसकी मदद करना चाहता था." राहुल ने कहा कि अब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें: सास अनीता देवी के प्यार में पागल हुए और उसे भगाने वाले आशिक दामाद राहुल की ये चौंकाऊ कहानी अब पता चली

जांच अधिकारी ने क्या बताया?

जांच अधिकारी ने बताया कि सपना के परिवार ने राहुल को मोबाइल फोन दिया था जिसके माध्यम से दोनों करीब आए. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बुधवार देर रात संवाददाताओं को बताया, "युगल दादों पुलिस थाना में पेश हुआ और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए मडराक पुलिस थाना भेज दिया गया."

एसपी जैन ने यह भी पुष्टि की कि दोनों बिहार के सीतामढ़ी गए थे और फिर नेपाल चले गए थे. जैन ने बताया, "सपना देवी और राहुल के मुताबिक उन्हें लगा कि वह फंसते जा रहे हैं और उन्होंने स्वेच्छा से वापस लौटने और पुलिस के सामने पेश होने का फैसला किया." इस बीच, सपना के पति जितेंद्र, उनकी बेटी और उनके भाई पुलिस थाना पहुंचे और मांग की कि सपना अपने साथ कथित तौर पर ले गए पांच लाख रुपये नकद और गहने वापस करें. सपना ने आरोप से इनकार करते हुए इसे ‘‘पूरी तरह से मनगढ़ंत’’ बताया. मामला अभी भी जांच के दायरे में है क्योंकि पुलिस युगल के आधिकारिक बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है.   

(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp