प्रयागराज जाएं तो इन 5 जगहों की स्वादिष्ट चीजों के टेस्ट का लुत्फ उठाना न भूलें

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: प्रयागराज यानी प्रयाग का राजा. यह शहर कुछ खास है, यहां संगम भी है, सरस्वती भी है और न्याय भी यानी इलाहाबाद हाईकोर्ट. देश-विदेश से लोग आकर यहां त्रिवेणी में आस्था की डुबकी भी लगाते हैं. प्रयागराज, अपने गौरवशाली अतीत और वर्तमान के साथ भारत के ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरों में से एक है. यह हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन एवं ईसाई समुदायों की मिश्रित संस्कृति का शहर है. प्रत्येक वर्ष यहां लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं. जाहिर सी बात है जब कोई सैलानी कहीं घूमने जाता है, तो उसके मन में वहां के मशहूर व्यजंन को चखने की इच्छा होती है. ऐसे में हम आपका काम आसान कर देते हैं. अगर आप प्रयागराज घूमने जा रहे हैं, तो इन इन पांच जगहों चीजों का टेस्ट लेना न कतई न भूलें.

खाने के शौकीन प्रयागराज में इन 5 जगहों पर जरूर जाएं

  1. अगर आप प्रयागराज आ रहे हैं और खाने के शौकीन हैं, तो आपके लिए लोकनाथ जाना जरूरी है. लोकनाथ में खाने-पीने की तमाम वैरायटी आपको दिख जाएगी. अगर आप मीठे के शौकीन हैं, तो आपको रबड़ी मलाई, रसगुल्ला, इमरती भी मिलेगी. और नमकीन में लोकनाथ का दम आलू और समोसा आपके मन को जीत लेगा. यहां पर मसाले भरा समोसा भी लोगों को खूब भाता है.
  2. बात करें चाट की तो निराला की चाट भी लोगों के मुह में पानी ला देती है. चटोरी गली में दही सोंठ की फुल्की यानी पानी पूरी, पपड़ी चाट, देशी घी की टिक्की पानी के बताशे, आकर लोगों को खूब पसंद आते हैं.
  3. वहीं, कटरा में नेतराम की देशी घी से बनी गर्मागर्म कचौरियां और सब्जी लोगों का मन जीत लेती है.
  4. सिविल लाइंस में हीरा हलवाई का रसगुल्ला और समोसे की तो बात ही अलग है.
  5. सैनिक के छोले समोसे और कामधेनु की मिठाई और दही भल्ले की बात ही क्या कहने.

प्रयागराज में न कीजिए ये 5 गलतियां

  1. प्रयागराज में अर्ध कुंभ और कुंभ के साथ माघ मेला लगता है. लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं. ऐसे में आप अपने बच्चों को अकेला ना छोड़ें.
  2. नागा साधुओं से ना उलझें.
  3. संगम क्षेत्र में गंदगी भी ना फैलाएं और किसी का अनादर ना करें.
  4. किसी अखाड़े में बिना आज्ञा के न जाएं.
  5. वहीं, शहर में बिना टिकट यात्रा भी न करें, पकड़े जाने पर आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT