लेटेस्ट न्यूज़

अखिलेश-डिंपल मैरिज एनिवर्सिरी: दोस्त के घर मिले, पहली नजर का प्यार हुआ, कहानी पूरी फिल्मी

अमीश कुमार राय

Akhilesh-Dimple Marriage Anniversary: सियासत दिखती कठोर है लेकिन इसे करने वाले दिल तो आम इंसान की तरह कोमल ही होते हैं. एक आम इंसान की…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Akhilesh-Dimple Marriage Anniversary: सियासत दिखती कठोर है लेकिन इसे करने वाले दिल तो आम इंसान की तरह कोमल ही होते हैं. एक आम इंसान की जिंदगी में जिस तरह प्रेम की आमद होती है, नेताओं की कहानी भी इससे कोई अलहदा नहीं होती. ऐसी ही एक प्यारी, मासूम सी कहानी है डिंपल और अखिलेश यादव की. आज जब डिंपल यादव मैनपुरी उपचुनाव में नेताजी मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत को बचाए रखने के लिए मैदान में हैं, तो उनके पति अखिलेश यादव भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गली-गली प्रचार करने उतरे हुए हैं. आज का दिन एक मायने में खास इसलिए है क्योंकि ये अखिलेश और डिंपल की मैरिज एनिवर्सिरी यानी शादी की सालगिरह भी है. 24 नवंबर 1999 को ये प्यारा कपल शादी के बंधनों में बंधा था. आज सियासत से इतर हम आपको इनके प्रेम की पूरी कहानी बताते हैं.

यह भी पढ़ें...