स्वतंत्र देव सिंह बोले- ‘SP कोई पार्टी नहीं, बल्कि ट्रस्ट है, जिनका काम लूटना है’
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से लेकर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच सियासी लड़ाई तेज होती जा रही है.
इस बीच, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी कोई पार्टी नहीं, बल्कि ट्रस्ट है.”
दरअसल, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार, 4 जनवरी को वाराणसी के शिवपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने स्वतंत्र देव सिंह से एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सीएम योगी को अखिलेश फोबिया हो गया वाले बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी कोई पार्टी नहीं, बल्कि ट्रस्ट है. एसपी के लोग ट्रस्ट चलाकर राजनीति को व्यापार की तरह चला रहे हैं जिनका काम लूटना है, जबकि बीजेपी का राजनीतिक मिशन है और एक गौरवशाली इतिहास रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई और नरेंद्र मोदी…इनके दिल्ली में एक भी मकान नहीं होंगे, लेकिन एसपी के लोग 100-200 करोड़ के मकान में रहने वाले लोग हैं.”
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “एसपी के लोग राज्य को लूटते भी हैं और प्रॉपर्टी बनाते हैं. साथ ही गुंडों को संरक्षण भी देते हैं. जब सत्ता थी तो जातिवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करके ही पार्टी चलाया करते थे, जबकि बीजेपी राष्ट्रवाद और गरीबों का विकास करती है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज तो BJP ने 2014,17 और 19 की जीत का जिक्र कर ये कहा
ADVERTISEMENT