मैनपुरी उपचुनाव में यादव-मुस्लिम पुलिसकर्मी की नहीं लगी ड्यूटी? वायरल लिस्ट ने मचाया हड़कंप

अमित तिवारी

मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election) का मतदान 5 दिसंबर को होना है. प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाना शुरू…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election) का मतदान 5 दिसंबर को होना है. प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाना शुरू कर दी है. इसी प्रकार से सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं, जिनकी एक कथित सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह सूची जनपद एटा के पुलिस अधीक्षक के नाम से वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस सूची में लगभग 500 पुलिसकर्मियों के नाम हैं. साथ में एक कॉलम में उनकी जाति का विवरण है. इस सूची में करीब 500 पुलिसकर्मियों में से कोई भी पुलिसकर्मी यादव और मुस्लिम नहीं है. वहीं, अब इस इस सूची पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आपत्ति जताते हुए निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं.

जातियों के आधार पर ड्यूटी का आरोप

यह भी पढ़ें...

UP Election News: इटावा के समाजवादी पार्टी के नेता और जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार तरह तरह के हथकंडे अपना रही है, एक सूची जो वायरल हो रही है उसमें पुलिसकर्मियों की जातियों के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार निष्पक्ष चुनाव न कराकर बेईमानी करना चाहती है. सरकारी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग करने में लगी हुई है.’

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व नगर अध्यक्ष नफीस उल हसन अंसारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘पुलिसकर्मियों की ड्यूटी जाति से चिन्हित करके लगाई गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. अब भाजपा कर रही है, आजमगढ़ के चुनाव में तो मुस्लिम समाज के लोगों को वोट डालने नहीं दिया गया था.’

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता महेश सिंह यादव ने आपत्ति उठाते हुए कहा कि ‘पुलिस में हर धर्म, हर जाति का आदमी होता है. पुलिस के अधिकारियों की जो मानसिकता है वह गलत है. मुस्लिम और यादवों को ड्यूटी से दूर रखकर गलत किया जा रहा है.

मुलायम की तरह डिंपल के लिए सहज नहीं है मैनपुरी का ‘गढ़’ जीतना? जानें लोगों ने क्या कहा

    follow whatsapp